ऋषिकेश: आईडीपीएल में डीआरडीओ द्वारा बनाये गए 500 बेड के अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए और बच्चों के लिए भी बेड की व्यवस्था की गई है. इस अस्पताल में चाइल्ड कोविड केयर भी बनाया गया है. बीते रोज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस अस्पताल का उद्घाटन किया था.
आधुनिक सुविधायुक्त इस कोविड केयर सेंटर में सभी बेड ऑक्सीजन युक्त हैं. 100 बेड में आईसीयू की व्यवस्था भी है. इसमें म्यूकरमायोसिस (ब्लैक फंगस) के मरीजों एवं बच्चों के लिए भी अलग से वार्ड बनाये गये हैं. बच्चों के वार्ड में स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए भी आईसोलेशन एरिया बनाया गया है. मात्र 2 सप्ताह में डीआडीओ द्वारा इसे तैयार किया गया है. इस कोविड केयर सेंटर का क्लीनिकल मैनेजमेंट एम्स ऋषिकेश द्वारा किया जायेगा.
पढ़ें- रामदेव के ठेंगे पर कोरोना कर्फ्यू के नियम, रोज जुटा रहे हजारों की भीड़, प्रशासन बेखबर
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि आईडीपीएल परिसर में बनाए गए अस्पताल में 400 बेड हैं. इसके साथ ही 100 आईसीयू बेड एम्स में संचालित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यहां पर चाइल्ड कोविड-19 के साथ ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीजों का उपचार भी किया जाएगा.