देहरादून: 1 फरवरी से पुलिस मुख्यालय में दो दिवसीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन शुरू होने जा रहा है. जिसमें सभी जनपद प्रभारी, सेनानायक, शाखा और इकाई प्रभारी और पुलिस मुख्यालय के अधिकारी सम्मिलित होंगे. साथ ही 1 फरवरी की शाम सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी सम्मेलन में शामिल होंगे.
सम्मेलन के पहले दिन प्रस्तुतिकरण में फील्ड अधिकारियों अपने द्वारा किए जा रहे कार्य, भविष्य की चुनौतियों और कार्य योजना के संबंध में डीजीपी अशोक कुमार को बताएंगे. इसके साथ ही पुलिस को बेहतर बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श और मंथन होगा. वहीं, कल शाम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी सम्मेलन में शामिल होंगे और पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे.
ये भी पढ़ें: गजब: ये कलाकार गाय के गोबर और मिट्टी से करता है पेंटिंग, जानें कैसे
वहीं, 2 फरवरी को पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्मार्ट पुलिसिंग और नई चुनौतियों, नशा, साइबर क्राइम से निपटने के लिए भविष्य की कार्ययोजना के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा. इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार पुलिस अधिकारियों के साथ कार्य योजना को लेकर मंथन करेंगे.