देहरादून: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है. पीएम मोदी 18 मई को केदारनाथ और 19 मई को बदरीनाथ यात्रा पर रहेंगे. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पुख्ता इंतजामों में लगा है. इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि पीएम के दौरे के दौरान केदारनाथ और बदरीनाथ आए हुए श्रद्धालुओं को किसी तरह परेशानी ना हो. इसके लिए दोनों ही धामों के जिला प्रशासन के साथ सामंजस्य बनाकर पुलिस विभाग भी अलग-अलग सुरक्षा व्यवस्थाएं बनाने में जुटा है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बदरीनाथ धाम दर्शन कार्यक्रम के दौरान एक दिन प्रवास उत्तराखंड में कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों धामों के दर्शन के बीच पीएम मोदी एक दिन के लिए उत्तराखंड में विश्राम कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक 18 मई पहले दिन प्रधानमंत्री जहां केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे. वहीं, संभावना है कि पीएम मोदी रात्रि विश्राम गोचर, केदारनाथ या देहरादून में करने के बाद अगले दिन 19 मई को बदरीनाथ धाम में दर्शन कर पूजा पाठ में हिस्सा लेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री के यात्रा कार्यक्रम में एक दिन के प्रवास वाली चर्चा के मद्देनजर शासन-प्रशासन सभी जरूरी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है.
पीएम के दौरे से चारधाम यात्रियों को नहीं होगी कोई परेशानी: डीजी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदरीनाथ-केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर पुलिस महकमे ने भी अपनी कमर कस ली है. डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार का कहना है कि उत्तराखंड पुलिस पूर्व की भांति प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सक्षम है. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रियों को पीएम के कार्यक्रम से किसी तरह की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए व्यवस्था बनाई गई हैं. साथ ही 19 तारीख लोकसभा चुनाव मतगणना कार्यक्रम के मद्देनजर योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थाएं बनाई जा रही है.