ETV Bharat / state

बदरी-केदार के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे PM के सचिव, मास्टर प्लान पर भी होगी चर्चा

27 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सचिव द्वारा केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा इस मौके पर बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर भी चर्चा की जाएगी.

Prime Minister Narendra Modi
केदारनाथ-बदरीनाथ को लेकर समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 10:40 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार केदारनाथ पुनर्निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सचिव गुरुवार को केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों के साथ ही बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर और गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन दिल्ली रवाना हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में प्रधानमंत्री के सचिव दोपहर 2 बजे समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें उत्तराखंड केदारघाटी में चल रहे निर्माण कार्य की स्थिति के साथ ही बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए निर्देशों की समीक्षा की जाएगी. पिछली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तत्कालीन मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को 100 साल की परिकल्पना के अनुरूप बदरीनाथ धाम के लिए मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए थे.

केदारनाथ-बदरीनाथ को लेकर समीक्षा बैठक.

ये भी पढ़ें: देहरादून: कोरोना संकट के बीच 'ऑपरेशन एंबुलेंस', बेनकाब हुए कई चेहरे

समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से बैठक में केदार घाटी में बन रहे आदिगुरू शंकराचार्य समाधि स्थल की स्थिति पर चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बैठक में शंकराचार्य के समाधि स्थल को जल्द से जल्द निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया था. हालांकि, इस कार्य को पूरा करने के लिए 31 दिसंबर 2020 तक पूरा करने का समय तय किया गया है.

उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार के मार्गदर्शन में केदारनाथ दुनिया का एक ऐसा स्थान बना है जहां व्यवस्थाएं काफी बेहतर हैं. केदार घाटी में पुनर्निर्माण के कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इसी तरह बदरीनाथ धाम को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान भी तैयार है.

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार केदारनाथ पुनर्निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सचिव गुरुवार को केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों के साथ ही बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर और गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन दिल्ली रवाना हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में प्रधानमंत्री के सचिव दोपहर 2 बजे समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें उत्तराखंड केदारघाटी में चल रहे निर्माण कार्य की स्थिति के साथ ही बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए निर्देशों की समीक्षा की जाएगी. पिछली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तत्कालीन मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को 100 साल की परिकल्पना के अनुरूप बदरीनाथ धाम के लिए मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए थे.

केदारनाथ-बदरीनाथ को लेकर समीक्षा बैठक.

ये भी पढ़ें: देहरादून: कोरोना संकट के बीच 'ऑपरेशन एंबुलेंस', बेनकाब हुए कई चेहरे

समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से बैठक में केदार घाटी में बन रहे आदिगुरू शंकराचार्य समाधि स्थल की स्थिति पर चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बैठक में शंकराचार्य के समाधि स्थल को जल्द से जल्द निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया था. हालांकि, इस कार्य को पूरा करने के लिए 31 दिसंबर 2020 तक पूरा करने का समय तय किया गया है.

उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार के मार्गदर्शन में केदारनाथ दुनिया का एक ऐसा स्थान बना है जहां व्यवस्थाएं काफी बेहतर हैं. केदार घाटी में पुनर्निर्माण के कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इसी तरह बदरीनाथ धाम को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान भी तैयार है.

Last Updated : Aug 26, 2020, 10:40 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.