देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी पर शासन द्वारा करवाई जा रही जांच को लेकर कर्मचारी संगठन मुखर है. इसी कड़ी में गुरुवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के कार्यालय के बाहर सचिवालय संघ के कर्मचारियों ने धरना दिया.
पढ़ें-प्रेरक : आधा वेतन खर्च कर पर्यावरण सुरक्षा में जुटीं गीतांजलि
वहीं, जिलों में भी लगातार प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही है. इसी कड़ी में आज सचिवालय में अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी के कार्यालय के बाहर सचिवालय संघ के कर्मचारियों ने धरना दिया. शासन द्वारा की जा रही इस जांच को कर्मचारियों का उत्पीड़न करार दिया. इस मौके पर दीपक जोशी ने कहा कि कर्मचारी संगठन अत्यधिक आक्रोश में है. कोविड-19 के चलते सभी कर्मचारी सब्र से काम ले रहे हैं, लेकिन अगर शासन-प्रशासन इसी तरह से कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात करता गया तो स्थिति और अधिक जटिल भी हो सकती है.