देहरादून: नगर निगम देहरादून में आज दूसरी बोर्ड में कई फैसले लिए गए. जिसमें मेयर सहित शहर के सभी वार्डों के पार्षद मौजूद रहे. बैठक में सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में होने वाली समस्याओं को मेयर के सामने रखा. इस दौरान सभी वार्डों में साफ-सफाई का मुद्दा छाया रहा.
साफ-सफाई के मुद्दे को मेयर ने गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि सभी वार्डों में सफाई समिति के तहत 5 सफाई कर्मचारी नियुक्त किये जायेंगे. साथ ही सभी पार्षदों को 2 हजार रुपये हर महीने अपने वार्ड के छोटे-छोटे खर्चों के लिए दिए जायेंगे. पहली बोर्ड बैठक के प्रस्तावों पर जल्द काम किया जाएगा.
पढ़ें- इंसानियतः गंगनहर में डूब रही जंगली माह को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि उनका मकसद देहरादून शहर का विकास करना है. उन्होंने बताया कि पिछली बोर्ड बैठक में आचार सहिंता लागू होने के कारण काम नहीं हो पाए थे. उन्होंने कहा कि आचार संहिता हट गई है. ऐसे में एक सप्ताह के भीतर सारे काम पाइप लाइन में लग जायेंगे.
उन्होंने बताया कि सभी कामों की टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. साथ ही जो 72 गांव नगर निगम से जुड़े हैं, इन वार्डों में जल्द ही आउटसोर्सिंग पर 400 कर्मचारी रखे जाएंगे. नगर निगम कुल 900 कर्मचारियों की भर्ती करने जा रहा है. जिससे सभी वार्ड साफ-सुथरे रहें.