देहरादून: राहत बचाव कार्य करने वाली SDRF ने जागरुकता अभियान के तहत पुलिस लाइन में मेले का आयोजन किया. इस मौके पर SDRF के विशेषज्ञों ने स्कूली बच्चों को आपदा से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी. साथ ही बच्चों उन्हें आपदा के समय राहत और बचाव कार्य में काम आने वाले आधुनिक उपकरणों का डेमोस्ट्रेशन भी दिया गया.
बता दें कि मंगलवार को देहरादून पुलिस लाइन में SDRF ने जागरुकता अभियान के तहत एक मेले का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में 42 स्कूल और कॉलेजों के करीब 4 हजार से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर SDRF ने छात्र-छात्राओं को राहत बचाव के समय काम आने वाले सभी तरह के जरूरी आधुनिक उपकरणों की जानकारी दी. कार्यक्रम में डीजीपी अनिल रतूड़ी सहित तमाम आलाधिकारी ने शिरकत की और SDRF के अपग्रेड राहत बचाव उपकरणों का निरीक्षण किया.
डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा कि कई बार आपदा के समय कुछ ऐसे संसाधन की कमी पड़ जाती है, जिसके चलते जान-माल की हानि बढ़ जाती हैं. ऐसे में अलग-अलग प्राकृतिक आपदाओं के अनुभव के मुताबिक उत्तराखंड SDRF को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड SDRF फोर्स देश के अन्य राज्यों की तुलना बेहतर मॉडल के रूप में उभरकर सामने आई है. वर्तमान में कई राज्य उत्तराखंड की एसडीआरएफ टीम से प्रेरणा ले रहे हैं. यह अपने आप में गर्व की बात है.
वहीं, SDRF टीम से आपदा के सम्बंध में जानकारियां लेने के बाद बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए. कहा कि वो SDRF मेले में आकर बेसिक जानकारियां जानने को मिली. साथ ही कहा कि उन्हें किसी भी आपातकाल के समय जीवन बचाव से सम्बंधित जानकारियां मिली. जिससे वो पहले पूरी तरह अनजान थे. बच्चों ने आगे कहा कि अब वो अपने साथ दूसरों के जीवन बचाने के लिए बहुत कुछ जान चुके हैं.
SDRF ने भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, बादल फटने, नदियों के उफ़ान के समय बचाव संबंधित बच्चों को जानकारियां दी. साथ ही पहाड़ों पर चढ़ने जैसे तमाम तरह की जानकारियों के साथ ही प्राकृतिक आपदा के समय किन-किन बातों का ध्यान रखा जाए इस बारे में बच्चों को इससे रूबरू करवाया गया. एसडीआरएफ ने स्कूली बच्चों को उपकरणों का डेमोस्ट्रेशन की बेसिक जानकारियों के बारे में बताया.