देहरादून: उत्तराखंड एसडीआरएफ में तैनात एक जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है. संक्रमित जवान की पत्नी देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में डाक डिस्पैच में कार्यरत है. ऐसे में आशंकित महिला सिपाही सहित उसके संपर्क में आने वाले पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल क्वारंटाइन कर दिया गया है. इतना ही नहीं संक्रमित जवान की पत्नी के संपर्क में आने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है.
सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि थाने के डाक सेक्शन में तैनात महिला सिपाही द्वारा कितने दस्तावेज देहरादून एसएसपी कार्यालय से लेकर कई अन्य ऑफिसों में जाते हैं, ऐसे में अगर महिला पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पायी जाती है तो पुलिस विभाग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित पाया गया SDRF जवान नशे का आदी था. ऐसे में उसको इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करने से पहले नियमानुसार उसका सैंपल टेस्ट कराया गया. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद जवान कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद सबसे पहले थाना नेहरू कॉलोनी के डाक डिस्पैच में तैनात उसकी पत्नी सहित 5 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. हालांकि, अभी इस बात से हड़कंप मचा हुआ है कि महिला पुलिसकर्मी द्वारा कितने डाक दस्तावेज कहां-कहां गए होंगे.
पढ़ें- कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कर्मचारी की मौत, हफ्तेभर पहले अस्पताल से मिली थी छुट्टी
देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए एसडीआरएफ जवान की पत्नी जो थाना नेहरू कॉलोनी में तैनात हैं, उनके सम्पर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर एहतियातन क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार जरूरत के मुताबिक सभी का ब्लड सैंपल लिया जा रहा है. हालांकि, अभी तक किसी में कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं, बावजूद यह जरूरी है कि जो लोग भी संपर्क में आये होंगे, उनको चिन्हित कर क्वारंटाइन भी किया जाएगा.