विकासनगर: साहिया बाजार में जगह-जगह फैली गंदगी और जाम के झाम से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है. स्थानीय लोग प्रशासन को कई बार अपनी समस्या से रूबरू करा चुके हैं. इसी कड़ी में एसडीएम अपूर्वा सिंह ने चकराता के साहिया बाजार का निरीक्षण करते हुए समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कई दिनों से एसडीएम को साहिया बाजार में कूड़े के ढेर और बाजार में जाम लगने की शिकायत की जा रही थी. जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने साहिया बाजार के कमला नदी के किनारे कूड़े के ढेर और सैयां बाजार में ट्रैफिक जाम की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने दोनों जगहों की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए चालकों को आड़े-तिरछे वाहन खड़े न करने की हिदायत दी गई.
पढ़ें-मसूरी: वन चौकी में ना बिजली है, ना पानी, क्या ऐसे होगी सुरक्षा?
एसडीएम चकराता अपूर्वा सिंह ने कहा कि साहिया बाजार में दो मुख्य समस्याएं देखने को मिली हैं, जिसमें एक स्वच्छता और दूसरी ट्रैफिक व्यवस्था है. जिसको गंभीरता से लेते हुए निरीक्षण कर समस्या का निस्तारण करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि साहिया बाजार में नवनिर्माण पुल पूरा होने के बाद कुछ समस्याएं कम हो सकती हैं.