मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर खबर का असर हुआ है. मसूरी टिहरी बाईपास रोड पर आईडीएच बिल्डिंग के सामने लगे कूड़े के ढ़ेर का मसूरी एसडीएम नंदन कुमार ने संज्ञान लिया. जिसके बाद आज एसडीएम नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के साथ आईडीएच बिल्डिंग टिहरी बाईपास रोड पहुंचे. जहां उन्होंने नगर निगम के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी और अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान के साथ कीन संस्था के सुपरवाइजर को जमकर फटकार लगाई.
इस दौरान मसूरी एसडीएम नंदन कुमार ने कहा नगर पालिका ने कूड़ा प्रबंधन को लेकर कोई ठोस इंतजाम नहीं किए. लापरवाही भी साफ तौर पर नजर आ रही है. आईडीएच बिल्डिंग में निवास कर रहे 40 से 50 परिवारों के सदस्यों ने नगर पालिका के अधिकारी का घेराव किया. एसडीएम मसूरी से पालिका प्रशसान द्वारा उनकी जान से किये जा रहे खिलवाड़ के बारे में शिकायत की. एसडीएम मसूरी नंदन कुमार ने आईडीएच बिल्डिंग में निवास कर रहे लोगों की समस्याओं को भी सुना. जिसके बाद उन्होंने नगर पालिका और कीन संस्था के सुपरवाइजर को रोज कूड़े को हटाकर क्षेत्र में साफ सफाई का विषेश इंतजाम करने के निर्देश दिये.
मसूरी एसडीएम नंदन कुमार ने कहा नगरपालिका कूड़े का सही तरीके से निस्तारण न किए जाने को लेकर लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है. जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा ऐसा लग रहा है कि ना तो नगरपालिका और ना ही किन संस्थाओं को आम जनता से कुछ लेना देना है.
पढ़ें- आईटीआई बिल्डिंग के पास कूड़े का ढेर बना सिरदर्द, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन
वहीं, अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा पिछले दिनों कांवड़ और बारिश के कारण बाईपास रोड आईडीएच बिल्डिंग के सामने कूडा कलेक्टिंग सेंटर में कूड़े का ढेर लग गया था. जिससे लोगों को दिक्कत हो रही थी. उन्होंने कहा पालिका प्रशासन ने कूड़े के ढ़ेर का हटा लिया है. कर्मचारियों को भी क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर निर्देशित कर दिया गया है.