मसूरी: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में एसडीएम वरुण चौधरी ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों के मस्जिदों का निरीक्षण किया. इस दौरान मस्जिदों के मौलाना से पूछताछ भी की . उन्होंने कहा कि वे किसी भी परेशानी के लिए शासन-प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
एसडीम वरुण चौधरी ने मौलानाओं से कहा कि मस्जिद में कोई गरीब आए तो उसको मस्जिद में रुकवा कर उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें. जिससे उसकी मदद की जा सके. इसके साथ ही एसडीएम ने पुलिस को निर्देश दिया कि अगर मस्जिदों में ठहरे हुए लोगों को राशन की जरूरत पड़े तो उनको उपलब्ध कराया जाएगा.
इस दौरान उन्होंने मस्जिद में मौजूद लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के साथ मस्जिद में नमाज अदा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की जंग में सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है. ऐसे में जो भी नियम लॉकडाउन को लेकर बनाए जा रहे हैं उनका पालन करना अनिवार्य है.
पढ़ें- लॉकडाउन बढ़ने के साथ पुलिस भी हुई सख्त, तैनात किए गए आइटीबीपी के जवान
वहीं वरुण चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील किया की वे लॉकडाउन के नियमों का कानून का पालन करें, ताकि सभी सुरक्षित रह सके.