ETV Bharat / state

CM ने माना ऋषिगंगा में बनी 400 मीटर लंबी झील, ग्राउंड जीरो का वैज्ञानिक करेंगे अध्ययन

उत्तराखंड में तपोवन त्रासदी को लेकर राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं सरकार के सामने एक और चिंता ऋषिगंगा पर बनी नई झील के रूप में दिखाई दे रही है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 4:26 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड के चमोली जिले में 7 फरवरी को ग्लेशियर टूटने के बाद कहर बरपाने वाली ऋषिगंगा नदी के पास झील बनने की बढ़ती आशंकाओं के बीच उत्तराखंड सरकार ने सावधान रहने के लिए कहा है. इस मामले में सरकार ने अब हेलीकॉप्टर से नई झील क्षेत्र में ही कुछ एक्सपर्ट वैज्ञानिकों को भेजने का निर्णय कर लिया है. इससे इसका अध्ययन किया जा सकेगा. वहीं, जानकारों का कहना है कि सरकार को एक अध्ययन यह भी करना चाहिए कि आखिरकार 7 फरवरी को जो जल सैलाब उमड़ा, वह पानी इस क्षेत्र में कहां पर और कैसे इकट्ठा हुआ था?

ऋषिगंगा पर बनी झील क्षेत्र में जाएंगे वैज्ञानिक
कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे वैज्ञानिक

ऋषिगंगा पर बनी झील को लेकर वैज्ञानिकों की टीम सैटेलाइट के जरिए मौजूदा स्थिति को भांपने में जुटी हुई है. इस मामले में सरकार भी झील के अध्ययन को कराने के लिए प्रयासरत है. एक तरफ सरकार मानती है कि इस झील के अध्ययन को जल्द से जल्द कराने के लिए स्थितियां तैयार की जा रही हैं, तो दूसरी तरफ वैज्ञानिक इस पूरे घटनाक्रम पर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

सैटेलाइट के जरिए रखी जा रही नजर

इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि उन्हें इस झील की जानकारी है. सैटेलाइट के जरिए इस पर नजर भी रखी जा रही है. झील से सावधान रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि यह झील करीब 400 मीटर लंबी है. ऋषिगंगा से इसके मुहाने पर सिल्ट आया है. रॉकिंग गार्ड के जरिए इसको पोस्ट किया गया. इस झील की 12 मीटर ऊंचाई नजर आ रही है. हालांकि, इसमें कितना पानी है और यह कितनी गहरी है, इसकी जानकारी सरकार के पास नहीं है. सीएम ने कहा कि इन्हीं हालातों को देखते हुए वैज्ञानिकों की टीम वहां भेजी जा रही है. साथ ही कुछ एक्सपर्ट लोगों को भी हेलीकॉप्टर से झील के पास ही ड्रॉप किए जाने की योजना है. यह लोग करीब 3 से 4 घंटे झील की स्थितियों का अध्ययन कर सरकार को रिपोर्ट देंगे.


इतने दिनों तक झील का पता क्यों नहीं चल सका

इस घटना को लेकर प्रदेश के वैज्ञानिकों ने भी अपनी एक अलग सोच रखी है. पर्यावरणविद एसपी सती कहते हैं कि सरकार इस झील का अध्ययन कर रही है. सरकार की तरफ से यह अच्छा प्रयास है, लेकिन सवाल यह भी है कि इतने दिनों तक झील का पता यहां पर क्यों नहीं चल सका? उन्होंने कहा, यहां पर तमाम एजेंसियां निगरानी के लिए विभिन्न टूल्स यूज कर रही थी. एसपी सती ने कहा कि इस झील से खतरे की कोई स्थिति नहीं है. यह झील बेहद बारीक क्षेत्र में तैयार हुई है. इसके आसपास मलवा है.

ये भी पढ़ें: आपदा के बाद जागी सरकार, 20 साल से पुनर्वास का इंतजार कर रहे 300 से ज्यादा गांव

7 फरवरी को पानी का सैलाब कैसे आया

पर्यावरणविद एसपी सती ने कहा कि सरकार को इस बात का भी अध्ययन करवाना चाहिए कि 7 फरवरी को जो पानी का सैलाब आया, वह कैसे आया ? उन्होंने कहा, ग्लेशियर के टूटने जैसी कोई भी घटना यहां नहीं हुई थी. यदि एक बड़ा पहाड़ टूट कर पानी में गिरा है, तो इतना पानी कहां पर काटा जिससे पानी का इतना बड़ा सैलाब ऋषि गंगा नदी में आ गया.

देहरादून : उत्तराखंड के चमोली जिले में 7 फरवरी को ग्लेशियर टूटने के बाद कहर बरपाने वाली ऋषिगंगा नदी के पास झील बनने की बढ़ती आशंकाओं के बीच उत्तराखंड सरकार ने सावधान रहने के लिए कहा है. इस मामले में सरकार ने अब हेलीकॉप्टर से नई झील क्षेत्र में ही कुछ एक्सपर्ट वैज्ञानिकों को भेजने का निर्णय कर लिया है. इससे इसका अध्ययन किया जा सकेगा. वहीं, जानकारों का कहना है कि सरकार को एक अध्ययन यह भी करना चाहिए कि आखिरकार 7 फरवरी को जो जल सैलाब उमड़ा, वह पानी इस क्षेत्र में कहां पर और कैसे इकट्ठा हुआ था?

ऋषिगंगा पर बनी झील क्षेत्र में जाएंगे वैज्ञानिक
कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे वैज्ञानिक

ऋषिगंगा पर बनी झील को लेकर वैज्ञानिकों की टीम सैटेलाइट के जरिए मौजूदा स्थिति को भांपने में जुटी हुई है. इस मामले में सरकार भी झील के अध्ययन को कराने के लिए प्रयासरत है. एक तरफ सरकार मानती है कि इस झील के अध्ययन को जल्द से जल्द कराने के लिए स्थितियां तैयार की जा रही हैं, तो दूसरी तरफ वैज्ञानिक इस पूरे घटनाक्रम पर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

सैटेलाइट के जरिए रखी जा रही नजर

इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि उन्हें इस झील की जानकारी है. सैटेलाइट के जरिए इस पर नजर भी रखी जा रही है. झील से सावधान रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि यह झील करीब 400 मीटर लंबी है. ऋषिगंगा से इसके मुहाने पर सिल्ट आया है. रॉकिंग गार्ड के जरिए इसको पोस्ट किया गया. इस झील की 12 मीटर ऊंचाई नजर आ रही है. हालांकि, इसमें कितना पानी है और यह कितनी गहरी है, इसकी जानकारी सरकार के पास नहीं है. सीएम ने कहा कि इन्हीं हालातों को देखते हुए वैज्ञानिकों की टीम वहां भेजी जा रही है. साथ ही कुछ एक्सपर्ट लोगों को भी हेलीकॉप्टर से झील के पास ही ड्रॉप किए जाने की योजना है. यह लोग करीब 3 से 4 घंटे झील की स्थितियों का अध्ययन कर सरकार को रिपोर्ट देंगे.


इतने दिनों तक झील का पता क्यों नहीं चल सका

इस घटना को लेकर प्रदेश के वैज्ञानिकों ने भी अपनी एक अलग सोच रखी है. पर्यावरणविद एसपी सती कहते हैं कि सरकार इस झील का अध्ययन कर रही है. सरकार की तरफ से यह अच्छा प्रयास है, लेकिन सवाल यह भी है कि इतने दिनों तक झील का पता यहां पर क्यों नहीं चल सका? उन्होंने कहा, यहां पर तमाम एजेंसियां निगरानी के लिए विभिन्न टूल्स यूज कर रही थी. एसपी सती ने कहा कि इस झील से खतरे की कोई स्थिति नहीं है. यह झील बेहद बारीक क्षेत्र में तैयार हुई है. इसके आसपास मलवा है.

ये भी पढ़ें: आपदा के बाद जागी सरकार, 20 साल से पुनर्वास का इंतजार कर रहे 300 से ज्यादा गांव

7 फरवरी को पानी का सैलाब कैसे आया

पर्यावरणविद एसपी सती ने कहा कि सरकार को इस बात का भी अध्ययन करवाना चाहिए कि 7 फरवरी को जो पानी का सैलाब आया, वह कैसे आया ? उन्होंने कहा, ग्लेशियर के टूटने जैसी कोई भी घटना यहां नहीं हुई थी. यदि एक बड़ा पहाड़ टूट कर पानी में गिरा है, तो इतना पानी कहां पर काटा जिससे पानी का इतना बड़ा सैलाब ऋषि गंगा नदी में आ गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.