देहरादून: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने स्कूलों को खोले जाने पर चिंतन किया. इस दौरान फैसला लिया गया कि जल्द ही कक्षा 9 और 11 वीं के स्कूल खोले जाएंगे. 1 फरवरी से कक्षा 6 से 8 वीं तक के स्कूल खोलने का भी प्रस्ताव भेजा जाएगा.
खास बात यह है कि बैठक में एनआईओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) से डीएलएड करने वाले प्राइवेट शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षक के रूप में भर्ती करने पर भी रोक लगाने की बात कही गई. वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती करने के लिए कैलेंडर जारी करने के निर्देश दिए गए.
बैठक में डायट से डीएलएड करने वाले ही प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए पात्र होंगे यह फैसला भी लिया गया है. प्रदेश में पीटीए के पूर्ण योग्यता वाले शिक्षकों के मानदेय को बढ़ाया जाएगा. गेस्ट टीचरों का मानदेय ₹25,000 किए जाने पर भी प्रस्ताव मांगा गया है.