देहरादूनः उत्तराखंड में अब छोटी कक्षा के बच्चों के लिए भी स्कूलों को खोलने की तैयारी पूरी हो गई है. इस दिशा में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए आज से स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए हैं. स्कूलों में कोरोना की गाइडलाइंस फॉलो करने का भी आदेश दिया गया है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच शिक्षा विभाग ने अब स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस कड़ी में जहां पहले ही 10वीं 11वीं 12वीं की कक्षाओं को खोलने के आदेश जारी हो चुके हैं. वहीं, अब कक्षा एक से 9वीं तक की कक्षाओं के स्कूलों को भी खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ेंः NEET PG 2022 Postponed: स्वास्थ्य मंत्रालय का फैसला: नीट पीजी परीक्षा 2022 स्थगित
हालांकि, अभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधू ने स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही सभी स्कूलों में कोरोना की गाइडलाइंस फॉलो करने का भी आदेश दिया गया है.