देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केदारनाथ (Kedarnath) धाम पहुंचे हैं. यहां प्रधानमंत्री ने बाबा केदार का जलाभिषेक व पूजा अर्चना की और महादेव का आशीर्वाद लिया. अब वो आदि गुरू शंकराचार्य (Aadi Guru Shankaracharya) की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. केदारनाथ में शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा लगाई गई है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हुए शंकराचार्य के समाधि स्थल का लोकार्पण भी करेंगे. बाबा केदार के दर्शन करने के साथ ही मोदी केदारनाथ में 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.
प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ का दौरा किया था. इस दौरान, उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की. धामी ने कहा कि सभी प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
पढ़ें-दीपावली पर फूलों से सुसज्जित हुआ केदारधाम, PM मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर
पीएम मोदी का केदारनाथ दौरे का कार्यक्रम-
- सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हुए.
- सुबह 6:50 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे.
- सुबह 8 बजे केदारनाथ हेलीपैड पर पहुंचे.
- सुबह 8.15 से 9.05 बजे तक केदारनाथ धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की.
- सुबह 9.12 से केदारनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया.
- पीएम ने 9.20 बजे आदि गुरू शंकराचार्य समाधि स्थल का उद्घाटन किया.
- अब वो पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं.
- पीएम मोदी केदारनाथ में अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे .
- इस दरमियान पीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
- पीएम मोदी मंदाकिनी आस्थापथ, संगम घाट, फर्स्ट एड पर्यटन केंद्र, अस्पताल और पुलिस थाने, कमांड व कंट्रोल सेंटर, रेन शेल्टर, प्रशासनिक कार्यालय और सरस्वती नागरिक सुविधा भवन निर्माण कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे.