देहरादून: गर्मियों की छुट्टियां होते ही स्कूलों द्वारा बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जाता है. कोरोना के कारण 2 सालों से स्कूल बंद रहने के वजह से बच्चों के लिए समर कैंप आयोजित नहीं हो पाए हैं. एससीईआरटी (State Council of Educational Research and Training) ने बच्चों के लिए ऑनलाइन प्रोजेक्ट 'समर कैंप-2021' लॉन्च किया है.
निदेशक-एआरटी सीमा जौनसारी ने कहा कि समर कैंप 2021 के तहत छात्रों के लिए कई तरह की एक्टिविटी तैयार की गई है. जिसमें कहानियां लिखना,पढ़ना और व्यंजन बनाना और कला संस्कृति जैसे-लोकगीत सीखना, सुनाना, डांस और वाद्ययंत्र बजाना एक्टिविटी शामिल है.
पढ़ें-LT सहायक शिक्षक पर 'सरकार' मेहरबान, नियमों को ताक पर रख बनाया सहायक कुलसचिव
उन्होंने कहा कि सभी एक्टिविटीज बच्चे घर बैठे शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग से करेंगे. इससे बच्चों को अलग सीखने को मिलेगा और बच्चे घर बैठे समर कैंप का अनुभव कर सकेंगे.