देहरादून: आज राजधानी देहरादून में धामी सरकार 2.0 का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. आज 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. जिसमें सौरभ बहुगुणा, चंदन दास और प्रेमचंद अग्रवाल के रूप में 3 नये चेहरे शामिल किये गये. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ही सौरभ बहुगुणा का मोबाइल फोन कहीं खो गया. जिसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की. जिसके बाद सौरव बहुगुणा के नंबर को बंद करवाया गया.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सौरभ बहुगुणा ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद जब वह मंच से उतर रहे थे तो वहां पर फोटो खींचते हुए उनका आईफोन कहीं गायब हो गया. उन्होंने बताया भीड़-भाड़ में उनका फोन कहीं इधर-उधर हो गया. जिसकी सूचना उन्होंने खुद सुरक्षाकर्मियों को दी. साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी उनके फोन खो जाने की जानकारी दी है, जिससे अगर यह फोन किसी के हाथ लगता है तो उसका कहीं गलत इस्तेमाल ना हो.
पढ़ें- धामी मंत्रिमंडल का गठन, 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, तीन नए चेहरे शामिल
सौरभ बहुगुणा ने बताया उन्होंने इसकी सूचना सुरक्षा कर्मियों के साथ साथ लोकल पुलिस और एलआईयू को भी दे दी है. उन्होंने अपना सिम बंद करवा कर दूसरा सिम खरीदकर अपने नंबर को चालू कर लिया है.
धामी का भी खोया था मोबाइल: बता दें पिछली सरकार में जब बीजेपी मुख्यालय में जैसे ही पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को सीएम बनाए जाने की घोषणा हुई थी तब पुष्कर धामी का मोबाइल भी गायब हो गया था. दरअसल, तब सभी लोग नए मुख्यमंत्री को बधाई देना चाहते थे. इस दौरान पुष्कर सिंह धामी भीड़ के बीच फंस गए थे. तब उनकी जेब से उनका मोबाइल कहीं गुम हो गया था. पुष्कर सिंह धामी को जैसे ही पता लगा कि उनका मोबाइल नीचे गिर गया है, उन्होंने तुरंत खुद ही ढूंढना शुरू कर दिया था.
पढ़ें- नाम का ऐलान होते ही धामी का मोबाइल हुआ गुम, मंच पर ही खोजते दिखे नए मुख्यमंत्री
कल ये रहेगा सौरभ का कार्यक्रम: सौरभ बहुगुणा ने बताया मंत्री पद की शपथ लेने के बाद वह कल सुबह सबसे पहले 9 बजे अपने दादाजी हेमंती नंदन बहुगुणा की मूर्ति पर माल्यार्पण करने जाएंगे. उसके बाद 11 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे. बता दें कि अभी कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं, लेकिन विभागों के बंटवारे नहीं हुए हैं. उम्मीद है कल की कैबिनेट बैठक के बाद विभागों के बंटवारे भी कर दिए जाएंगे.