देहरादून: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से लंबे इंतजार के बाद इस साल फरवरी माह से सौभाग्यवती किट योजना शुरू करने की तैयारी की जा रही है. विभागीय राज्यमंत्री रेखा आर्य के मुताबिक इस महीने के अंत तक योजना को विधिवत रूप से कैबिनेट से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. जिसके बाद फरवरी माह से इस योजना को लागू कर दिया जाएगा.
बता दें कि, सौभाग्यवती किट योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा, जिन्होंने अपनी पहली संतान के तौर पर बेटी को जन्म दिया है. पहले इस योजना के तहत उन सभी महिलाओं को लाभ दिए जाने की तैयारी थी, जिन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. इस योजना के जच्चा- बच्चा के लिए पौष्टिक आहार कपड़े और अन्य जरूरी सामग्री की किट दी जाएगी.
पढ़ें: दबंगों की फायरिंग से लोगों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस
वहीं दूसरी तरफ इस योजना को लागू करने से पहले एक और अहम बदलाव कर दिया गया है. जिसके तहत सौभाग्यवती किट योजना से लाभान्वित होने वालों के लिए आय सीमा की बाध्यता अब समाप्त कर दिया गया है.