ETV Bharat / state

सीमांत क्षेत्रों के लोगों का वैक्सीनेशन करे ITBP और SSB, सतपाल महाराज ने गृहमंत्री को लिखा पत्र - Vaccination of people living in frontier areas

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सीमांत क्षेत्र में रहने वालों लोगों के वैक्सीनेशन और उपचार आईटीबीपी और एसएसबी के माध्यम से कराये जाने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा.

Satpal Maharaj wrote letter to Home Minister regarding vaccination of the people of border areas
सतपाल महाराज ने गृहमंत्री को लिखा पत्र
author img

By

Published : May 16, 2021, 7:15 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में दिन-प्रति दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में मैदानी क्षेत्रों में व्यवस्थाएं मुकम्मल करना तो राज्य सरकार के लिए आसान रहा है. लेकिन राज्य के दूरस्थ और सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए व्यवस्था उपलब्ध करना राज्य सरकार के लिए हमेशा से ही एक बड़ी चुनौती रही है. जिस चुनौती को देखते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की. साथ ही गृह मंत्री से उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को वैक्सीन एवं उनका उपचार, आईटीबीपी और एसएसबी द्वारा कराए जाने का आग्रह किया.

सतपाल महाराज ने गृहमंत्री को लिखा पत्र
सतपाल महाराज ने गृहमंत्री को लिखा पत्र.

इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है. पत्र के माध्यम से सतपाल महाराज ने गृहमंत्री को जानकारी दी कि उत्तराखंड में सशस्त्र सीमा बल (SSB) का सीमांत मुख्यालय रानीखेत में है. इनका सीमांत क्षेत्र कुटी, गूंजी, कालापानी, लखनपुर, मालपा, बूंदि, शिया लेख है. इसके अलावा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) का सीमांत मुख्यालय सीमाद्वार देहरादून में है. इनका सीमांत क्षेत्र नीती, माणा, मलारी, हर्षिल, कालापानी, गूंजी, कुटी है.

पढ़ें- आज कोरोना के 5654 नए मामले मिले, 198 ने हारी जंग, 4806 हुए स्वस्थ

इन सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोग मार्च से सितंबर के मध्य अपनी भेड़, बकरियों एवं पशुओं को चराने सीमा पर जाते हैं. ऐसे में इन सीमांत क्षेत्रों के लोगों को कोविड वैक्सीन तथा उनका उपचार, एसएसबी और आईटीबीपी द्वारा कराया जाए. जिससे राज्य के सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों का टीकाकरण किया जा सके.

देहरादून: उत्तराखंड में दिन-प्रति दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में मैदानी क्षेत्रों में व्यवस्थाएं मुकम्मल करना तो राज्य सरकार के लिए आसान रहा है. लेकिन राज्य के दूरस्थ और सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए व्यवस्था उपलब्ध करना राज्य सरकार के लिए हमेशा से ही एक बड़ी चुनौती रही है. जिस चुनौती को देखते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की. साथ ही गृह मंत्री से उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को वैक्सीन एवं उनका उपचार, आईटीबीपी और एसएसबी द्वारा कराए जाने का आग्रह किया.

सतपाल महाराज ने गृहमंत्री को लिखा पत्र
सतपाल महाराज ने गृहमंत्री को लिखा पत्र.

इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है. पत्र के माध्यम से सतपाल महाराज ने गृहमंत्री को जानकारी दी कि उत्तराखंड में सशस्त्र सीमा बल (SSB) का सीमांत मुख्यालय रानीखेत में है. इनका सीमांत क्षेत्र कुटी, गूंजी, कालापानी, लखनपुर, मालपा, बूंदि, शिया लेख है. इसके अलावा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) का सीमांत मुख्यालय सीमाद्वार देहरादून में है. इनका सीमांत क्षेत्र नीती, माणा, मलारी, हर्षिल, कालापानी, गूंजी, कुटी है.

पढ़ें- आज कोरोना के 5654 नए मामले मिले, 198 ने हारी जंग, 4806 हुए स्वस्थ

इन सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोग मार्च से सितंबर के मध्य अपनी भेड़, बकरियों एवं पशुओं को चराने सीमा पर जाते हैं. ऐसे में इन सीमांत क्षेत्रों के लोगों को कोविड वैक्सीन तथा उनका उपचार, एसएसबी और आईटीबीपी द्वारा कराया जाए. जिससे राज्य के सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों का टीकाकरण किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.