देहरादूनः मशहूर बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ जल्दी शादी के सात बंधनों में बंधने जा रही हैं. वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने नेहा कक्कड़ को उत्तराखंड में ही शादी करने की अपील की है. जिससे देवभूमि उत्तराखंड का वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में देश-विदेश में प्रचार प्रसार हो सके.
उत्तराखंड से ताल्लुख रखने वाली बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ की शादी होने के चर्चे इनदिनों सुर्खियां में हैं. इन सुर्खियों के मद्देनजर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने नेहा कक्कड़ से अपील की है कि वे उत्तराखंड जैसे प्राकृतिक और आध्यात्मिक महत्व रखने वाले देवभूमि में अपनी शादी का आयोजन करें.
ये भी पढे़ंः 'मरोज पर्व' संजोये हुए है सांस्कृतिक विरासत, जौनसार में जश्न का माहौल
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड एक वेडिंग डेस्टिनेशन है. जहां शिव और पार्वती का विवाह संपन्न हुआ है. ऐसे में प्रदेश वेडिंग डेस्टिनेशन को लेकर लगातार काम कर रहा है. नेहा कक्कड़ भी यहां आकर शादी समारोह का आयोजन करती हैं तो यह उत्तराखंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.