देहरादून: महाराष्ट्र के पालघर में करीब एक हफ्ते पहले हुई साधुओं की हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक तरफ देश भर से तमाम साधु-संत इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो वहीं आखिरकार एक हफ्ते बाद उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री एवं धर्म गुरु सतपाल महाराज को भी पालघर में संतों की हत्या मामले की याद आ गई है.
पालघर में हुई इस घटना की जांच के लिए सतपाल महाराज ने सीबीआई जांच की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि पालघर में दो सन्यासियों और एक ड्राइवर की हत्या की गई है, जो बहुत बड़ा अपराध है. उन्होंने मांग की कि जो भी इस जघन्य अपराध में सम्मिलित है और जो दोषी हैं उन्हें तत्काल दंड दिया जाए.
यह भी पढे़ं-टिहरी के बेटे कमलेश के शव को लाने की कवायद तेज, रविवार तक पहुंचने की उम्मीद
बता दें कि महाराष्ट्र में पालघर के गढ़चिंचले गांव में 16 अप्रैल की देर रात को भीड़ ने तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. घटना में मरने वालों में दो साधु 70 साल के महाराज कल्पवृक्ष गिरि, 35 साल के सुशील गिरि महाराज और एक उनका ड्राइवर नीलेश तेलगाने शामिल थे.