देहरादून: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी देहरादून में अपना जलवा बिखेरने आ रही हैं. 14 फरवरी को देहरादून के एडीफाई स्कूल मोथरोवाला में सपना चौधरी सहित स्टैंड अप कॉमेडियन सुनील पाल और एहसान कुरैशी का भी कार्यक्रम है. जहां फैंस सपना चौधरी के ठुमकों के साथ दोनों कॉमेडियन के चुटकुलों का लुत्फ उठाएंगे.
भूमि एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन हाउस के प्रोड्यूसर और कार्यक्रम के आयोजक रकम सिंह राणा ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा 14 फरवरी को एडीफाई स्कूल मोथरोवाला में यह कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें कॉमेडी, म्यूजिक और सेलिब्रिटी का प्रोग्राम होगा. इस कार्यक्रम में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने ठुमकों से दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी.
वहीं, इस कार्यक्रम में हास्य कलाकार पप्पू खन्ना, सुनील पाल और एहसान कुरैशी अपने चुटीले अंदाज से दर्शकों को हसाएंगे. इसके अलावा सिने अभिनेता रजा मुराद भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम का मकसद आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में पब्लिक का मनोरंजन करना है. ताकि लोगों का कुछ तनाव कम किया जा सके और लोग अपने परिवार के साथ इस तरह के कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकें.
ये भी पढ़ें: Tiger Terror In Khatima: सुरई वन रेंज में बाघ का आतंक, दो पशुओं को बनाया निवाला
वहीं, हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने भी वीडियो संदेश जारी कर देहरादून में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी है. वीडियो में सपना ने कहा आइए मिलते देहरादून में 14 फरवरी को, जहां पर बॉलीवुड के संगम में एंटरटेनमेंट का धमाका होने जा रहा है.
वहीं, आयोजकों ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में एंट्री फीस को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन प्रवेश शुल्क ₹999 रखे जाने पर विचार किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किए जाने को लेकर शासन और प्रशासन से सहयोग लिया जाएगा. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर परमिशन भी ली जाएगी.