ETV Bharat / state

कोरोना कु जरा ख्याल करा...इस पहाड़ी गीत से लोगों को जागरुक कर रहे ये अधिकारी - coronavirus in india

पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. सुरक्षा की दृष्टि से उत्तराखंड को लॉकडाउन कर दिया गया है. सोशल डिस्टेंस के जरिए आम लोग कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने लोगों को कोरोना वायरस से जागरुक करने के लिए पहाड़ी गीत बनाया है.

dehradun hindi news
dehradun hindi news
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Mar 24, 2020, 10:01 AM IST

देहरादून: लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड में सभी दफ्तर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया है. सोशल डिस्टेंस के जरिए आम लोग कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. इस बीच राज्य के कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो घर बैठकर भी लोगों को जागरुक करने की अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. इसी में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस पर लोगों को जागरुक करने के लिए पहाड़ी गीत बनाया है.

ये गीत कोरोना वायरस से करेगा जागरूक.

सिमान्य बोला दुरू बीटी..सिवा लगावा दुरू बीटी...कोरोना कु जरा ख्याल करा...बोला बचावा सुरु बीटी... इस गीत को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बनाया है. अब इसे गाकर सोशल मीडिया के जरिये इसका प्रचार भी कर रहे हैं. संतोष बडोनी का कहना है कि पहाड़ों पर इस वक्त सबसे ज्यादा प्रचार की जरूरत है क्योंकि, कोरोना वायरस को लेकर पहाड़ों पर लोगों को कम जानकारी है. ऐसे भी एक गीत समाज तक संदेश पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है और इसलिए उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने घर में बैठकर इस गीत को बनाया है.

पढ़ें- कोविड-19 ट्रैकर : भारत में 471 मामलों की पुष्टि, 11 लोगों की मौत

खास बात यह है कि इस गीत को बेहद ज्यादा सराहा जा रहा है और संतोष बडोनी के प्रयासों की भी तारीफ की जा रही है. ईटीवी भारत पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इस पहाड़ी गीत में कोरोना वायरस को लेकर किस तरह की सावधानियां बरती हैं ये बताया गया है. गीत में न केवल अफवाहों से बचने के लिए कहा गया है बल्कि सरकार के निर्देशों का पालन और शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए फलों का आहार करने की भी जानकारी दी गई है. यानी कोरोना वायरस को लेकर गीत की शक्ल में जागरुकता फैलाने के लिए एक पूरा विषय तैयार किया गया है. आप भी ईटीवी भारत पर संतोष बडोनी के इस गीत को उनकी ही जुबां से सुनिए.

देहरादून: लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड में सभी दफ्तर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया है. सोशल डिस्टेंस के जरिए आम लोग कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. इस बीच राज्य के कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो घर बैठकर भी लोगों को जागरुक करने की अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. इसी में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस पर लोगों को जागरुक करने के लिए पहाड़ी गीत बनाया है.

ये गीत कोरोना वायरस से करेगा जागरूक.

सिमान्य बोला दुरू बीटी..सिवा लगावा दुरू बीटी...कोरोना कु जरा ख्याल करा...बोला बचावा सुरु बीटी... इस गीत को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बनाया है. अब इसे गाकर सोशल मीडिया के जरिये इसका प्रचार भी कर रहे हैं. संतोष बडोनी का कहना है कि पहाड़ों पर इस वक्त सबसे ज्यादा प्रचार की जरूरत है क्योंकि, कोरोना वायरस को लेकर पहाड़ों पर लोगों को कम जानकारी है. ऐसे भी एक गीत समाज तक संदेश पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है और इसलिए उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने घर में बैठकर इस गीत को बनाया है.

पढ़ें- कोविड-19 ट्रैकर : भारत में 471 मामलों की पुष्टि, 11 लोगों की मौत

खास बात यह है कि इस गीत को बेहद ज्यादा सराहा जा रहा है और संतोष बडोनी के प्रयासों की भी तारीफ की जा रही है. ईटीवी भारत पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इस पहाड़ी गीत में कोरोना वायरस को लेकर किस तरह की सावधानियां बरती हैं ये बताया गया है. गीत में न केवल अफवाहों से बचने के लिए कहा गया है बल्कि सरकार के निर्देशों का पालन और शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए फलों का आहार करने की भी जानकारी दी गई है. यानी कोरोना वायरस को लेकर गीत की शक्ल में जागरुकता फैलाने के लिए एक पूरा विषय तैयार किया गया है. आप भी ईटीवी भारत पर संतोष बडोनी के इस गीत को उनकी ही जुबां से सुनिए.

Last Updated : Mar 24, 2020, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.