ऋषिकेश: आगामी 2021 कुंभ को लेकर ऋषिकेश क्षेत्र में कुंभ के बजट से विकास कार्य न होने पर ऋषिकेश के संत समाज में सरकार के खिलाफ खासा आक्रोश है. संत समाज ने ऋषिकेश में भी विकास कार्य करने की मांग की है. साथ ही ऋषिकेश को भगवा रंग में रगने की भी डिमांड की है.
संतों ने कुंभ मेले के दौरान ऋषि मुनियों की तपस्थली के नाम से प्रसिद्ध ऋषिकेश को भगवा रंग में रंगे जाने की मांग की है. इसके साथ ही संतों ने मेले के दौरान साधु संतों के लिए निःशुल्क राशन की व्यवस्था करने का मुद्दा भी उठाया है. इस संबंध में साधु-संतों की एक बैठक सुभाष चौक स्थित बिश्नोई धर्मशाला में हुई, जिसमें संतों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराने के लिए नगर निगम की महापौर को भी आमंत्रित किया.
पढ़ें- बूढ़ी दीपावली पर छुट्टी देने से सीएम ने किया इनकार, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
इस मौके पर साधु संतों ने कुंभ बजट से शहर को भगवा रंग में रंगने और निःशुल्क राशन की व्यवस्था मेले के दौरान करने की मांग की. वहीं, योग नगरी रेलवे स्टेशन के नाम पर भी अपना विरोध दर्ज कराया. संतों ने साफ कहा कि ऋषि मुनियों की तपस्थली होने के कारण ही शहर का नाम ऋषिकेश है, इसलिए योग नगरी नाम ऋषिकेश के बाद होना चाहिए. संतों की मांग पर महापौर अनीता ममगाईं ने कहा है कि वो इस मामले में अपनी ओर से उचित कार्रवाई करेंगी.