ऋषिकेशः संभागीय परिवहन कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ संजीव रावत का 11 दिनों से चल रहा आमरण अनशन खत्म हो गया है. एआरटीओ अरविंद पांडे ने संजय रावत को जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया. साथ ही उनकी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
हरिद्वार रोड स्थित पंजाब सिंध क्षेत्र स्कूल के बाहर एआरटीओ के खिलाफ चल रहा संजीव चौहान का आमरण अनशन खत्म हो गया है. 11 दिन के बाद एआरटीओ अरविंद पांडे आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संजीव चौहान की मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद अपने हाथ से जूस पिलाकर संजीव चौहान का अनशन खत्म करा दिया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः हाथरस पीड़िता के लिए न्याय की मांग, सफाई कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार
वहीं, मौके पर धरना दे रहे आंदोलनकारियों ने मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही मांगों पर कार्रवाई होगी. बता दें कि संभागीय परिवहन कार्यालयों में दलालों के दखलअंदाजी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही कारण है कि संदीप रावत ने आंदोलन किया.