देहरादून: उत्तराखंड में हायर एजुकेशन में पहली दफा प्रवेश प्रक्रिया के लिए इजाद किए गए समर्थ पोर्टल पर शुरुआत में काफी सवाल खड़े किए गए थे. छात्रों को भी समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन दो बार तारीख आगे बढ़ाने के बाद अब रविवार रात 12 बजे समर्थ पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा. प्रदेश भर में स्टेट यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले कॉलेजों में प्रवेश के लिए राज्य के 63201 छात्रों ने आज शाम 6 बजे तक अपना पंजीकरण करवाया है.
छात्रों को ईमेल के जरिए मिलेगी जानकारी: बीते दिन से समर्थ पोर्टल पर राज्य विश्वविद्यालय से एफिलेटेड सभी कॉलेजों को अब तक जो डाटा लाइव दिखाई दे रहा था. उसे सोमवार से सभी कॉलेज डाउनलोड भी कर सकते हैं और कॉलेज की मेरिट लिस्ट बनाकर उसे अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करा सकते हैं. साथ ही जिस कॉलेज की मेरिट में छात्र का नाम आया हो, उसे ईमेल के जरिए संपर्क किया जाएगा. इस तरह से अलग-अलग कॉलेजों से भी शॉर्ट लिस्ट किए जाने पर अलग-अलग कॉलेजों से छात्रों को उनकी मेरिट संबंधी और प्रवेश के लिए ईमेल प्राप्त होगा. ऐसे में छात्र अपने मनपसंद कॉलेज में जाकर प्रवेश समिति के माध्यम से कॉलेज में प्रवेश पाएंगे.
ये भी पढ़ें: समर्थ पोर्टल के विरोध में एनएसयूआई ने खोला मोर्चा, राज्य सरकार पर लगाये गंभीर आरोप
कॉलेज संचालकों ने समर्थ पोर्टल पर खड़े किए सवाल: शुरुआत में समर्थ पोर्टल पर कॉलेज संचालकों ने कई सवाल खड़े किए थे. कॉलेज संचालकों का अभी भी मानना है कि समर्थ पोर्टल एक व्यवहारिक प्रवेश प्रक्रिया नहीं है. समर्थ पोर्टल मेट्रो सिटी के लिए एक बेहतर प्रवेश प्रक्रिया हो सकती है, लेकिन उत्तराखंड जैसे विषम भौगोलिक परिवेश वाले राज्य में ऑनलाइन की बजाय छात्रों को ऑफलाइन प्रवेश में ज्यादा आसानी है.
ये भी पढ़ें: इंटरमीडिएट पास छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, अब बीएड के साथ ले सकते हैं ये दो विषय