देहरादून: तीन तलाक के खिलाफ अकेले लड़ाई लड़ने वाली उत्तराखंड की बेटी सायरा बानो ने आज राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल की मौजूदगी में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का पद ग्रहण लिया है. आयोग में उपाध्यक्ष का पद लगभग पिछले 4 सालों से खाली चल रहा था. इस तरह मुस्लिम समुदाय से राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का पद ग्रहण करने वाली सायरा बानो पहली महिला हैं.
बता दें कि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का पद ग्रहण करने के बाद सायरा बानो ने प्रदेश में महिला हिंसा पर अंकुश लगाने को अपनी प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि वह हिंसा का शिकार हर महिला को न्याय दिलाने का पुरजोर प्रयास करेंगी.
पढ़ें- खुशखबरी: सरकार ने उपनल के जरिये खोले रोजगार के द्वार, बढ़ी रजिस्ट्रेशन की संख्या
सायरा बानो के राज्य महिला आयोग का पदभार ग्रहण करने पर उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सीमा जावेद ने उन्हें बधाई दी. साथ ही भाजपा सरकार में मुस्लिम महिलाओं को उनका हक और इंसाफ मिलने की बात भी कही.
पढ़ें- तीन बच्चों के पिता पर सवार हुआ इश्क, किशोरी को लेकर फरार
गौरतलब है कि सायरा बानो ने तीन तलाक पर अकुंश लगाने को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद केंद्र सरकार को तीन तलाक को लेकर कानून लाना पड़ा. इससे देश की अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं को बड़ी राहत मिली. हाल ही में सायरा बानो ने भाजपा की सदस्यता भी ली है. जिसके बाद उन्हें राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.