ETV Bharat / state

नींद से जागा शिक्षा विभाग, विद्यालय की टूटी दीवार का निर्माण कार्य शुरू - School's broken wall work started

राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय साहिया पाटन की दीवार 2 वर्षों पूर्व आपदा में क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसको लेकर अभिभावकों ने कई बार शिक्षा विभाग से गुहार भी लगाई. जिसके परिणाम स्वरूप प्राथमिक विद्यालय सहिया पाटन की दीवार का कार्य अब शुरू हो गया है.

Vikasnagar
विद्यालय की टूटी दीवार का कार्य हुआ शुरू
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 5:10 PM IST

विकासनगर: राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय साहिया पाटन की दीवार 2 वर्षों पूर्व आपदा में क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसको लेकर अभिभावकों ने कई बार शिक्षा विभाग से गुहार भी लगाई, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कि गई. ईटीवी भारत ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. वहीं, एक महीने पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आर एस रावत ने मौके पर निरीक्षण कर शीघ्र ही क्षतिग्रस्त दीवार लगवाने की बात कही थी, जिसके परिणाम स्वरूप प्राथमिक विद्यालय सहिया पाटन की दीवार का कार्य अब शुरू हो गया है.

बता दें कि राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय साहिया पाटन की दीवार पिछले दो वर्षों से आपदा की भेंट चढ़ी हुई है. ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं को विद्यालय में भेजने के लिए अभिभावकों को डर सता रहा है, कई बार अभिभावकों ने शिक्षा विभाग को क्षतिग्रस्त दीवार लगाने के लिए आग्रह भी किया, लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

पढ़े- CM ने किया स्किल स्टडी रिपोर्ट का विमोचन, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर

इसी बीच वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर उप शिक्षा अधिकारी कालसी पूजा नेगी दानू द्वारा ₹20,000 खर्च कर क्षतिग्रस्त दीवार में लोहे के एंगल खड़े कर तार बाड़ लगाई गई, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से वह भी नाकाफी साबित हो रहे थे. एक महीने पहले निरीक्षण करने आए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आरएस रावत से अभिभावकों ने शीघ्र ही विद्यालय में सुरक्षा दीवार लगवाने की मांग की थी, जिसको लेकर शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों को शीघ्र ही दीवार लगवाने का आश्वासन दिया था.

जिला पंचायत सदस्य बबीता राय चौहान ने बताया कि इस संबंध में शिक्षा विभाग के कार्यालय जाकर छात्रों की सुरक्षा के लिए विद्यालय की दीवार लगवाना सुनिश्चित करवाने के प्रयास किए गए. उन्होंने कहा की शिक्षा विभाग द्वारा लगभग सात लाख का बजट स्वीकृत किया गया है. जिसके बाद अब क्षतिग्रस्त दीवार निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है.

विकासनगर: राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय साहिया पाटन की दीवार 2 वर्षों पूर्व आपदा में क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसको लेकर अभिभावकों ने कई बार शिक्षा विभाग से गुहार भी लगाई, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कि गई. ईटीवी भारत ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. वहीं, एक महीने पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आर एस रावत ने मौके पर निरीक्षण कर शीघ्र ही क्षतिग्रस्त दीवार लगवाने की बात कही थी, जिसके परिणाम स्वरूप प्राथमिक विद्यालय सहिया पाटन की दीवार का कार्य अब शुरू हो गया है.

बता दें कि राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय साहिया पाटन की दीवार पिछले दो वर्षों से आपदा की भेंट चढ़ी हुई है. ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं को विद्यालय में भेजने के लिए अभिभावकों को डर सता रहा है, कई बार अभिभावकों ने शिक्षा विभाग को क्षतिग्रस्त दीवार लगाने के लिए आग्रह भी किया, लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

पढ़े- CM ने किया स्किल स्टडी रिपोर्ट का विमोचन, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर

इसी बीच वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर उप शिक्षा अधिकारी कालसी पूजा नेगी दानू द्वारा ₹20,000 खर्च कर क्षतिग्रस्त दीवार में लोहे के एंगल खड़े कर तार बाड़ लगाई गई, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से वह भी नाकाफी साबित हो रहे थे. एक महीने पहले निरीक्षण करने आए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आरएस रावत से अभिभावकों ने शीघ्र ही विद्यालय में सुरक्षा दीवार लगवाने की मांग की थी, जिसको लेकर शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों को शीघ्र ही दीवार लगवाने का आश्वासन दिया था.

जिला पंचायत सदस्य बबीता राय चौहान ने बताया कि इस संबंध में शिक्षा विभाग के कार्यालय जाकर छात्रों की सुरक्षा के लिए विद्यालय की दीवार लगवाना सुनिश्चित करवाने के प्रयास किए गए. उन्होंने कहा की शिक्षा विभाग द्वारा लगभग सात लाख का बजट स्वीकृत किया गया है. जिसके बाद अब क्षतिग्रस्त दीवार निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.