विकासनगर: जनपद में पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी और नशे की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में सहसपुर थाना पुलिस ने सभावाला क्षेत्र के गांव शेरपुर के पास एक युवक को 10. 29 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही अग्रिम कार्रवाई जारी है.
एसआई प्रवेश रावत के मुताबिक, अभियुक्त वसीम आलम ने पूछताछ में बताया कि वह जीवन संजीवनी नशा मुक्ति केंद्र में वाहन चालक है. वह मिर्जापुर सहारनपुर से स्मैक सस्ते दामों में खरीदकर सेलाकुई स्थित फैक्ट्री में काम करने वाले कारीगरों के साथ ही प्रेमनगर और सेलाकुई में स्थित शिक्षण संस्थानों में छात्रों को महंगे दामों पर बेचता है.
पढ़ें- घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपी वसीम (29 वर्ष) निवासी सेलाकुई के खिलाफ खिलाफ सहसपुर थाने में धारा 8 /21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. साथ ही अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.