देहरादूनः प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए आरटीओ विभाग सख्त हो गया है. इससे पहले विभाग ने टिहरी हादसे से सबक लेते हुए स्कूल वैन और स्कूल बसों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया था. इसी कड़ी में अब आरटीओ और पुलिस प्रशासन ने शहर में विक्रम और सिटी बसों के खिलाफ तीन दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है.
बता दें कि देहरादून शहर में अलग-अलग रूटों पर 500 सौ से ज्यादा सिटी बसें और विक्रम दौड़ते हैं, लेकिन बीते लंबे समय से शहर में दौड़ने वाली इन सिटी बसों और विक्रम के खिलाफ ओवर स्पीडिंग समेत ओवर लोडिंग की शिकायतें आ रही थी. अब शहर में नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले सिटी बस और विक्रम चालकों के खिलाफ आरटीओ विभाग ने सख्त हो गया है.
ये भी पढ़ेंः टिहरी हादसे के बाद जागा प्रशासन, बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने बताया कि इस चेकिंग अभियान में इंटरसेप्टर की मदद से उन सिटी बस और विक्रम चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो ओवरलोडिंग और ओवर स्पीडिंग करते हैं. साथ ही इस दौरान सभी सिटी बसों और विक्रमों के परमिट और फिटनेस से जुड़े दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी.