ETV Bharat / state

राजधानी देहरादून में RTO ने चिन्हित किए 49 ब्लैक और 99 वल्नरेबल स्पॉट

आरटीओ देहरादून की ओर से जनपद में कुछ ऐसे स्पॉट चिन्हित किए गए हैं जहां अक्सर लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते रहते हैं. देहरादून में कुल 49 ब्लैक और 99 वल्नरेबल स्पॉट चिन्हित किए गए हैं.

black and vulnerable spots dehradun
देहरादून में 49 ब्लैक और 99 वल्नरेबल स्पॉट .
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 7:57 PM IST

देहरादून : आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाएं कई बार सड़कों पर मौजूद तीव्र मोड़ या सड़क की खस्ता हालत की वजह से भी बढ़ जाती हैं. इसी को देखते हुए आरटीओ देहरादून की ओर से जनपद में कुछ ऐसे स्पॉट चिन्हित किए गए हैं जहां अक्सर लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं .

यहां बात हो रही है ब्लैक और वल्नरेबल स्पॉट की. देहरादून संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय की ओर से जनपद देहरादून में कुल 49 ब्लैक और 99 वल्नरेबल स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. इसमें देहरादून मुख्य शहर से लेकर, मसूरी, ऋषिकेश और चकराता तक का क्षेत्र शामिल है . एआरटीओ ( प्रवर्तन) देहरादून अरविंद पांडेय ने बताया कि ब्लैक स्पॉट उन स्पॉट को कहा जाता है जहां बीते 3 सालों में 10 से अधिक सड़क हादसे हो चुके हों.

देहरादून में 49 ब्लैक और 99 वल्नरेबल स्पॉट .

इन स्थानों पर हुए हादसों में कई लोग अपनी जाने भी गवां चुके हैं. वल्नरेबल स्पॉट उन स्पॉट को कहा जाता है जहां सड़क हादसे तो कई बार हुए हैं लेकिन इन स्थानों में किसी की जान को कोई हानि नही पहुंची है.

यह भी पढ़ें-2019: उत्तराखंड का राजनीतिक सफरनामा, BJP अर्श और कांग्रेस फर्श पर

गौरतलब है कि इन चिन्हित ब्लैक और वलनरेबल स्पॉट को वाहनों के लिए सुरक्षित बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग और एनएच की होती है . ऐसे में इन ब्लैक और वल्नरेबल स्पॉट के सुधारिकरण के कार्य में आने वाले खर्च का बजट तैयार कर आगामी जनवरी माह में जिलाधिकारी देहरादून को सौंपा जाएगा .

देहरादून : आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाएं कई बार सड़कों पर मौजूद तीव्र मोड़ या सड़क की खस्ता हालत की वजह से भी बढ़ जाती हैं. इसी को देखते हुए आरटीओ देहरादून की ओर से जनपद में कुछ ऐसे स्पॉट चिन्हित किए गए हैं जहां अक्सर लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं .

यहां बात हो रही है ब्लैक और वल्नरेबल स्पॉट की. देहरादून संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय की ओर से जनपद देहरादून में कुल 49 ब्लैक और 99 वल्नरेबल स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. इसमें देहरादून मुख्य शहर से लेकर, मसूरी, ऋषिकेश और चकराता तक का क्षेत्र शामिल है . एआरटीओ ( प्रवर्तन) देहरादून अरविंद पांडेय ने बताया कि ब्लैक स्पॉट उन स्पॉट को कहा जाता है जहां बीते 3 सालों में 10 से अधिक सड़क हादसे हो चुके हों.

देहरादून में 49 ब्लैक और 99 वल्नरेबल स्पॉट .

इन स्थानों पर हुए हादसों में कई लोग अपनी जाने भी गवां चुके हैं. वल्नरेबल स्पॉट उन स्पॉट को कहा जाता है जहां सड़क हादसे तो कई बार हुए हैं लेकिन इन स्थानों में किसी की जान को कोई हानि नही पहुंची है.

यह भी पढ़ें-2019: उत्तराखंड का राजनीतिक सफरनामा, BJP अर्श और कांग्रेस फर्श पर

गौरतलब है कि इन चिन्हित ब्लैक और वलनरेबल स्पॉट को वाहनों के लिए सुरक्षित बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग और एनएच की होती है . ऐसे में इन ब्लैक और वल्नरेबल स्पॉट के सुधारिकरण के कार्य में आने वाले खर्च का बजट तैयार कर आगामी जनवरी माह में जिलाधिकारी देहरादून को सौंपा जाएगा .

Intro:देहरादून- आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाएं कई बार सड़क में मौजूद तीव्र मोड़ या सड़क की खस्ता हालत की वजह से भी घट जाती हैं । इसी को देखते होगे आरटीओ देहरादून की ओर से जनपद देहरादून में कुछ ऐसे स्पॉट चिन्हित किए गए हैं जहां अक्सर लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते रहते हैं।

यहां अब बात कर रहे हैं ब्लैक और वल्नरेबल स्पॉट की । देहरादून संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय की ओर से जनपद देहरादून में कुल 49 ब्लैक और 99 वल्नरेबल स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इसमें देहरादून मुख्य शहर से लेकर, मसूरी, ऋषिकेश, और चकराता तक का क्षेत्र शामिल है।




Body:एआरटीओ ( प्रवर्तन) देहरादून अरविंद पांडेय ने बताया कि ब्लैक स्पॉट उन स्पॉट को कहा जाता है जहां बीते 3 सालों में 10 से अधिक सड़क हादसे हो चुके हों । वहीं इन हादसों में कई लोग अपनी जाने भी गवां चुके हैं । वही वल्नरेबल स्पॉट ऑन स्पॉट को कहा जाता है जहां सड़क हादसे तो कई बार हुए हैं । लेकिन इन हाथों में किसी की जान को कोई हानि नही पहुँचीं है ।

गौरतलब है कि इन चिन्हित ब्लैक और वलनरेबल स्पॉट को वाहनों के लिए सुरक्षित बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग और एनएच कि होती है । ऐसे में इन ब्लैक और वल्नरेबल स्पॉट के सुधारिकरण के कार्य में आने वाले खर्च का बजट तैयार कर आगामी जनवरी माह में जिलाधिकारी देहरादून को सौंपा जाएगा।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.