देहरादूनः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (30 अक्टूबर) को उत्तराखंड दौरे पर हैं. वीवीआईपी दौरे के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने यातायात प्लान लागू किया है. इसके तहत कई जगहों पर कुछ समय के लिए यातायात को बैरियर लगाकर रोका और डायवर्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही वीआईपी के आने व जाने के समय संबंधित रोड जीरो जोन में रहेंगे.
देहरादून पुलिस की ओर से बैरियर और डायवर्ट व्यवस्था की गई है. वीवीआईपी के भ्रमण के दौरान विक्रम और सिटी बसों को कुछ समय के लिए वीआईपी रूट पर आने से रोका और डायवर्ट किया जा रहा है.
यहां रहेगा बैरियर-
- जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहा
- भानियावाला तिराहा
- कारगी चौक
- पोस्ट ऑफिस तिराहा, गढ़ी कैंट
वहीं, पुलिस प्रशासन ने पार्किंग व्यवस्था भी की है, जिसके तहत बन्नू स्कूल कार्यक्रम में आने वाले लोग निर्धारित पार्किग स्थलों पर ही अपने वाहन पार्क करेंगे. रैली में आने वाली सभी बस धर्मपुर, आराघर, रेस कोर्स चौक पर सवारी उतारकर पार्किंग में जाएगी.
ये भी पढ़ेंः अमित शाह का देहरादून दौरा कल, मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का करेंगे शुभारंभ
यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था-
- ईसी रोड़ से आने वाली बसों को परेड ग्राउंड में पार्किंग की जाएगी.
- हरिद्वार की ओर से आने वाली बसों को कैलाश अस्पताल के पास विशाल मेगामार्ट के पीछे ग्राउंड में पार्किंग की जाएगी.
- चकराता और मसूरी से आने वाली बसों के लिए पुराने बस अड्डे में पार्किंग की जाएगी.
- हरिद्वार और रुड़की से आने वाली बसों के लिए हरिद्वार बाईपास कारगी चौक से अजबपुर फ्लाईओवर तक वन साइड पार्किंग बस पार्किंग की जाएगी.
- गुरुनानक महिला इंटर कॉलेज पार्किंग में चौपहिया वाहन पार्क किए जाएंगे.
- सरस्वती विद्या मंदिर पार्किंग, नियर धौबीघाट में चौपहिया वाहन पार्किंग की जाएगी.
- गुरुनानक दून वैली पार्किंग, नियर दामिनी चौक, रेसकोर्स में दोपहिया वाहन पार्किंग की जाएगी
वहीं, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने देहरादून की जनता, वाहन स्वामी, चालक और पैदल यात्रियों से असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल करने की अपील की है. साथ ही निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करने को कहा.
ये भी पढ़ेंः घसियारी कल्याण योजना को लेकर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, धामी सरकार को घेरा
गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रमः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज देहरादून दौरे पर कार्यक्रम स्थल बन्नू स्कूल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां वो घस्यारी योजना समेत कई विभागों की योजनाओं की शुरुआत करेंगे.
दोपहर 1.30 बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. जबकि, 2 बजे से 3.15 तक बीजेपी कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक में प्रतिभाग करेंगे. वहीं, 3.15 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होंगे.
वहीं, अमित शाह शाम 4 से 5 तक बजे हरिद्वार में देव संस्कृति विवि में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद कनखल में हरिहर आश्रम में साधु संतों से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं, शाम 6.30 बजे जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
डीआईजी खंडूरी ने की पुलिस बल की ब्रीफिंगः डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की. ब्रीफिंग के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई. साथ ही वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य को लेकर सभी अधिकारी व कर्मचारियों को सजग एवं सतर्क रहकर कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों धर्मशाला, होटलों, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन में चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं.
डीआईजी ने ड्यूटी में लगने वाले पुलिस बल को निर्देशित किया कि वीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय पर अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचें और अपनी ड्यूटी के संबंध में जानकारी लेंगे. ड्यूटी स्थल और उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चेक कर लिया जाए. साथ ही वीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए और एंटी सबोटाज चेकिंग के बाद ही लोगों को कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए.
ये भी पढ़ेंः मंत्री धन सिंह ने ग्रामीण महिलाओं को बांटी घसियारी किट, सहकारिता समूह को दिया 5 लाख का चेक
ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना किया जाए और ना ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास स्थित ऊंची इमारतों और पानी की टंकियों की बीडीएस टीम और डॉग स्क्वाड से चेकिंग कराते हुए स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी नियुक्त करेंगे.
डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिन स्थानों पर यातायात और भीड़ का दबाव अधिक रहता हो, वहां रस्सों, बैरिकेटिंग व कोसन टेप की सहायता से यातायात को मुख्य मार्ग से पूर्व ही रोक कर नियंत्रित किया जाएगा. संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जाएगी. साथ ही आपराधिक, फरार और सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ी दृष्टि रखी जाए. ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो.