ETV Bharat / state

IMA परेड के रिहर्सल को लेकर रूट रहेगा डायवर्ट, ये ट्रैफिक प्लान होगा लागू

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 9:35 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 5:31 PM IST

7 दिसंबर यानी कल भारतीय सैन्य अकादमी यानी आईएमए परेड की रिहर्सल होनी है. जिसे लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. जानिए रिहर्सल को लेकर जारी ट्रैफिक प्लान..

IMA parade traffic plan
आईएमए परेड की रिहर्सल को लेकर रूट डायवर्ट

देहरादूनः भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में आगामी 11 दिसंबर को पासिंग आउट परेड होनी है. 7 दिसंबर यानी कल आईएमए परेड की रिहर्सल होनी है. ऐसे में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 से रात 9 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा.

बता दें कि 7 दिसंबर को आईएमए परेड के रिहर्सल को लेकर रूट डायवर्ट (Route diverted for rehearsal of IMA parade) रहेगा. ऐसे में घर से बाहर निकल रहे हैं तो यातायात प्लान देखकर ही निकलें. खासतौर पर बल्लूपुर चौक से प्रेमनगर, विकासगनर आदि गंतव्यों तक जाने वाले लोगों को यातायात प्लान को फॉलो कर ही निकलना होगा.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति IMA POP में करेंगे शिरकत, ग्रेजुएशन सेरेमनी में 68 कैडेट्स को मिली JNU की डिग्री

ये रहेगा यातायात प्लान

  • देहरादून की ओर से बल्लूपुर चौक होते हुए विकासनगर, प्रेमनगर और सेलाकुई जाने वाले सभी भारी वाहनों को जीएमएस रोड से सेंट ज्यूड चौक होते हुए शिमला बाई पास से भेजा जाएगा.
  • दोपहिया और हल्के वाहनों को पंडितवाडी चौकी होते हुए रांगणवाला तिराहा से मिठ्ठी बेरी से दरु चौक होते हुए त्यागी मार्केट से डायवर्ट होकर प्रेमनगर की ओर से गंतव्य स्थान की ओर जाएगा.
  • विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. जिससे यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा.
  • सेलाकुई, भाऊवाला और सुद्धोवाला से देहरादून आने वाले सभी चौपहिया वाहनों को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुए नया गांव की ओर भेजा जाएगा.
  • प्रेमनगर से देहरादून आने वाले दुपहिया वाहनों को प्रेमनगर से मीठी बेरी की ओर से रांगणवाला तिराहे की ओर भेजा जाएगा. जबकि चौपहिया वाहनों को त्यागी मार्केट, मीठी बेरी से शिमला बाईपास की ओर भेजा जाएगा.
  • डायवर्ट प्वाइंट बल्लूपुर, कमला पैलेस, सेंट ज्यूड्स चौक, पंडितवाड़ी, प्रेमनगर, सुद्धोवाला, धूलकोट, धर्मावाला और
    हरबर्टपुर रहेंगे.

एसपी सिटी सरिता डोभाल (SP City Sarita Dobhal) ने बताया कि देहरादून शहर विशेषकर प्रेमनगर और सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले आम जन से अपील है कि आईएमए परेड के मद्देनजर असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करें. दोपहिया वाहनों का ही प्रयोग करें. साथ ही यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें.

देहरादूनः भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में आगामी 11 दिसंबर को पासिंग आउट परेड होनी है. 7 दिसंबर यानी कल आईएमए परेड की रिहर्सल होनी है. ऐसे में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 से रात 9 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा.

बता दें कि 7 दिसंबर को आईएमए परेड के रिहर्सल को लेकर रूट डायवर्ट (Route diverted for rehearsal of IMA parade) रहेगा. ऐसे में घर से बाहर निकल रहे हैं तो यातायात प्लान देखकर ही निकलें. खासतौर पर बल्लूपुर चौक से प्रेमनगर, विकासगनर आदि गंतव्यों तक जाने वाले लोगों को यातायात प्लान को फॉलो कर ही निकलना होगा.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति IMA POP में करेंगे शिरकत, ग्रेजुएशन सेरेमनी में 68 कैडेट्स को मिली JNU की डिग्री

ये रहेगा यातायात प्लान

  • देहरादून की ओर से बल्लूपुर चौक होते हुए विकासनगर, प्रेमनगर और सेलाकुई जाने वाले सभी भारी वाहनों को जीएमएस रोड से सेंट ज्यूड चौक होते हुए शिमला बाई पास से भेजा जाएगा.
  • दोपहिया और हल्के वाहनों को पंडितवाडी चौकी होते हुए रांगणवाला तिराहा से मिठ्ठी बेरी से दरु चौक होते हुए त्यागी मार्केट से डायवर्ट होकर प्रेमनगर की ओर से गंतव्य स्थान की ओर जाएगा.
  • विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. जिससे यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा.
  • सेलाकुई, भाऊवाला और सुद्धोवाला से देहरादून आने वाले सभी चौपहिया वाहनों को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुए नया गांव की ओर भेजा जाएगा.
  • प्रेमनगर से देहरादून आने वाले दुपहिया वाहनों को प्रेमनगर से मीठी बेरी की ओर से रांगणवाला तिराहे की ओर भेजा जाएगा. जबकि चौपहिया वाहनों को त्यागी मार्केट, मीठी बेरी से शिमला बाईपास की ओर भेजा जाएगा.
  • डायवर्ट प्वाइंट बल्लूपुर, कमला पैलेस, सेंट ज्यूड्स चौक, पंडितवाड़ी, प्रेमनगर, सुद्धोवाला, धूलकोट, धर्मावाला और
    हरबर्टपुर रहेंगे.

एसपी सिटी सरिता डोभाल (SP City Sarita Dobhal) ने बताया कि देहरादून शहर विशेषकर प्रेमनगर और सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले आम जन से अपील है कि आईएमए परेड के मद्देनजर असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करें. दोपहिया वाहनों का ही प्रयोग करें. साथ ही यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें.

Last Updated : Dec 7, 2021, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.