ETV Bharat / state

बजट सत्र के दौरान घर से निकलने का है प्लान तो जरूर देख लें रूट चार्ट, नहीं तो हो जाएगी परेशानी - देहरादून पुलिस

उत्तराखंड बजट सत्र को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. बजट सत्र को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान तैयार कर लिया है, जिससे कल किसी को कोई परेशानी न हो.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 11:20 PM IST

देहरादून: सोमवार से उत्तराखंड का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर सरकार और उत्तराखंड पुलिस ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. बजट सत्र को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान तैयार कर लिया है, जिससे कल किसी को कोई परेशानी न हो.

पढे़ं- जहरीली शराब कांड: कई घर में अब नहीं बचा कोई कमाने वाला, बढ़ता मौत का आंकड़ा, सरकार नहीं गंभीर

सोमवार यानी 11 फरवरी को अगर आप घर से निकल रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. क्योंकि देहरादून में पुलिस ने यातायात डायवर्ट किया है.

देहरादून के इन प्रमुख सड़कों पर लगाए गये हैं बैरियर

  1. प्रगति विहार बैरियर
  2. शास्त्रीनगर बैरियर
  3. बाइपास बैरियर
  4. डिफेंस कॉलोनी बैरियर

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

  • सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दुधली रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • देहरादून से हरिद्वार/ऋषिकेश/टिहरी/चमोली की ओर जाने वाले सभी वाहन EC रोड से नेहरू कॉलानी, फव्वारा चौक से 6 नम्बर पुलिया से रायपुर थानों होते हुये जाएंगे.
  • धर्मपुर चौक से ISBT की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाइपास चौकी से ISBT की ओर जायेंगे.
  • मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर जाएंगे.
  • मोहकमपुर की ओर से शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 06 नंबर पुलिया से नेहरू कॉलोनी, आराघर, EC रोड होते हुए देहरादून आयेंगे.
  • जुलूस निकलने पर बन्नू स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाइपास से पुरानी बाइपास चौकी की ओर भेजा जायेगा.
  • प्रत्येक सम्भावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से चलेंगे और इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जायेंगे.
  • डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बसें, जोगीवाला से डायवर्ट की जायेंगी जो कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेंगी.
  • डिफेंस कॉलोनी जाने वाले व्यवसायिक वाहनों को नेहरू कॉलोनी थाना कट से पुरानी चौकी बाइपास की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • स्थानीय निवासियों के व्यक्तिगत वाहनों को विशेष परिस्थितियों मे ही डायवर्ट किया जायेगा.
  • सामान्य स्थिति में व्यक्गित वाहनों को डायवर्ट नहीं किया जायेगा, लेकिन व्यवसायिक वाहनों को लगातार डायवर्ट किया जायेगा, वे किसी भी दशा में विधानसभा की ओर नही जायेंगे.
  • इसके साथ ही यातायात पुलिस ने लोगों से अुनरोध किया है कि यातायात में असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें.
undefined

देहरादून: सोमवार से उत्तराखंड का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर सरकार और उत्तराखंड पुलिस ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. बजट सत्र को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान तैयार कर लिया है, जिससे कल किसी को कोई परेशानी न हो.

पढे़ं- जहरीली शराब कांड: कई घर में अब नहीं बचा कोई कमाने वाला, बढ़ता मौत का आंकड़ा, सरकार नहीं गंभीर

सोमवार यानी 11 फरवरी को अगर आप घर से निकल रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. क्योंकि देहरादून में पुलिस ने यातायात डायवर्ट किया है.

देहरादून के इन प्रमुख सड़कों पर लगाए गये हैं बैरियर

  1. प्रगति विहार बैरियर
  2. शास्त्रीनगर बैरियर
  3. बाइपास बैरियर
  4. डिफेंस कॉलोनी बैरियर

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

  • सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दुधली रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • देहरादून से हरिद्वार/ऋषिकेश/टिहरी/चमोली की ओर जाने वाले सभी वाहन EC रोड से नेहरू कॉलानी, फव्वारा चौक से 6 नम्बर पुलिया से रायपुर थानों होते हुये जाएंगे.
  • धर्मपुर चौक से ISBT की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाइपास चौकी से ISBT की ओर जायेंगे.
  • मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर जाएंगे.
  • मोहकमपुर की ओर से शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 06 नंबर पुलिया से नेहरू कॉलोनी, आराघर, EC रोड होते हुए देहरादून आयेंगे.
  • जुलूस निकलने पर बन्नू स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाइपास से पुरानी बाइपास चौकी की ओर भेजा जायेगा.
  • प्रत्येक सम्भावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से चलेंगे और इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जायेंगे.
  • डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बसें, जोगीवाला से डायवर्ट की जायेंगी जो कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेंगी.
  • डिफेंस कॉलोनी जाने वाले व्यवसायिक वाहनों को नेहरू कॉलोनी थाना कट से पुरानी चौकी बाइपास की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • स्थानीय निवासियों के व्यक्तिगत वाहनों को विशेष परिस्थितियों मे ही डायवर्ट किया जायेगा.
  • सामान्य स्थिति में व्यक्गित वाहनों को डायवर्ट नहीं किया जायेगा, लेकिन व्यवसायिक वाहनों को लगातार डायवर्ट किया जायेगा, वे किसी भी दशा में विधानसभा की ओर नही जायेंगे.
  • इसके साथ ही यातायात पुलिस ने लोगों से अुनरोध किया है कि यातायात में असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें.
undefined

एंकर-पहाड़ो में रुक रुक कर हो रही बारिश के बाद पौड़ी के संगलाकोटी पोखड़ा मोटर मार्ग पर बोल्डर आने से मोटरमार्ग दो दिन से बंद है जिससे कि शादी व जरुरी कार्यो के कारण मुसाफिरो को आवाजाही करने में काफी  परेशान  का सामना करना पड़ रहा है। वही विभाग की ओर से आज कम्प्रेसर मशीन  को मौके पर पहुंचाया गया है और विभाग की ओर से कल तक मार्ग को खोल दिया जाएगा।

वीओ 01 - लगातार चल रही बारिश के चलते सतपुली संगलाकोटी पोखड़ा मोटर मार्ग पर  जूनीसेरा में दो दिन से बोल्डर आने से मोटर मार्ग बंद हो गया जिससे से लोगो को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़  रहा है । सांसद प्रतिनिधि पुष्कर जोशी ने बताया कि मोटर मार्ग बंद होने से शादी व अन्य आवश्यक कार्य के लिए लोगो को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शासन प्रशासन द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है जिसके चलते अभी भी मार्ग नही खुला है । बोल्डर इतने बड़े है की उन्हें कम्प्रेसर मशीन के द्वारा ही निकला जा सकता है जिसके चलते कम्प्रेशेर मशीन आज दिन में पहुची पायी । वहीं लोक निर्माण विभाग पाबों के सहायक अभियंता सीताराम डोभाल ने बताया कि कम्प्रेशेर मशीन पहुँच गयी है और मशीन के आते ही बोल्डर हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है आम जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए कल तक जल्द से जल्द मोटर मार्ग को खोल दिया जाएगा।

फ़ोटो-बोल्डर साफ करती मशीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.