देहरादून: सुरक्षा को लेकर एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस नाकाम साबित हुई है. बदमाशों ने थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में अजबपुर फाटक के पास सरस्वती विहार स्थित सर्राफा की दुकान में घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने दिनदहाड़े पिस्टल की नोक पर लाखों रुपए के गहने लूटकर फरार हो गए. वहीं, मामले की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया और आनन-फानन में आस-पास के सभी थाने चैकियों को सूचित किया गया. हालांकि ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को दिनदहाड़े अजबपुर फाटक के पास सरस्वती विहार स्थित सिद्धार्थ ज्वेलर्स की दुकान में बदमाश घूस गए. उसके बाद पिस्टल की नोक पर लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हो गए. वहीं, बताया जा रह है कि जब बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया तो वहां पर भीड़ नहीं थी. दुकान में सिर्फ एक महिला और उसका बेटा खरीदारी कर रहे थे. वहीं दुकान मालिक के अनुसार 6 से 7 लाख रुपए के गहने बताए जा रहे हैं.
SSP निवेदिता कुकरेती ने बताया कि तीन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. जिसको लेकर सभी थाने और चौकियों को निर्देश दे दिए गए हैं की बदमाशों के हुलिया के अनुसार चेकिंग अभियान शुरू कर दिया जाए.