देहरादून: प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है. इस कारण रोडवेज कर्मचारियों में भारी रोष है. कर्मचारियों का कहना है कि तीन माह से वेतन न मिलने के कारण उनको और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तराखंड रोडवेज निगम प्रबंधन उनकी मांगों को सुन नहीं रहा है. कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है. साथ ही कहा है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी निगम की होगी.
बता दें, आज रोडवेज कर्मचारी अपनी वर्कशॉप में एकत्रित हुए, जहां पर सभी कर्मचारियों ने अपने वेतन की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह रावत ने कहा कि 15 दिन पहले निगम प्रबंधन को पत्र देकर वेतन देने की मांग रखी गई थी. इसके बाद भी निगम के अधिकारियों की ओर से कोई भी जवाब नहीं दिया जा रहा है. कर्मचारी तीन महीने से बिना वेतन के काम कर रहे हैं.
पढ़ें- 500 करोड़ का सिडकुल घोटाला: जांच रिपोर्ट की बन चुकी हैं 224 फाइलें, फिर भी अधूरी है इन्वेस्टिगेशन
प्रेम सिंह रावत ने कहा कि अभी सांकेतिक एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया है. उसके बाद भी अगर वेतन की मांग पूरी नहीं होती है, तो आगे पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार और उग्र आन्दोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी निगम प्रबंधन की होगी.