देहरादूनः उत्तराखंड परिवहन निगम राज्य के विभिन्न रूटों पर बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है. उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक की मानें तो अगले एक-दो दिन के भीतर बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. इसके तहत पहले चरण में स्थानीय मार्गों पर 76 छोटी अनुबंधित बसें चलाई जाएंगी.
उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश में साफतौर पर कहा गया है कि जेएनएनयूआरएम डिपो देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी और रामनगर डिपो में छोटी अनुबंधित बस सेवा शुरू की जाएगी. देहरादून डिपो से देहरादून-ऋषिकेश, देहरादून-हरिद्वार और देहरादून-रुड़की मार्गों पर 10-10 बस सेवाएं शुरू की जाएगी. इसके अलावा ऋषिकेश डिपो से ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर 6, हरिद्वार डिपो में हरिद्वार-सहारनपुर मार्ग पर 4, हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर एक बस सेवा शुरू की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः ऑल वेदर रोड कटिंग के चलते 15 दिन तक बंद रहेगा पिथौरागढ़-घाट हाईवे
वहीं, दूसरी ओर जेएनएनयूआरएम की ओर से हरिद्वार में हरिद्वार-लक्सर-देहरादून मार्ग पर 15, रुद्रपुर डिपो में रुद्रपुर-टनकपुर-काशीपुर मार्ग पर 7, रुद्रपुर-हल्द्वानी-काशीपुर मार्ग में 10 बसें संचालित होगी. उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि बसों का संचालन अगले 1 से 2 दिनों में शुरू किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं, बसों का संचालन कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत किया जाएगा. बसों को भेजने से पहले सभी बसों को सैनिटाइज किया जाएगा.