ETV Bharat / state

Conference at Petroleum University: तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का समापन, ऋतु खंडूड़ी ने लिया हिस्सा - Ritu Khanduri at Petroleum University

यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम में तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का समापन हो गया है. समापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने हिस्सा लिया. इस दौरान ऋतु खंडूड़ी ने डिजिटलीकरण और व्यापार में स्थिरता विषय पर अपने विचार रखे.

Conference at Petroleum University
तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का समापन
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 9:42 PM IST

तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का समापन.

देहरादून: यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम द्वारा तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में डिजिटलीकरण और व्यापार में स्थिरता विषय पर चर्चा की गई. तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रतिभाग किया.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने डिजिटलीकरण और व्यापार में स्थिरता विषय पर अपने विचार रखें. सम्मेलन में मौजूद छात्र छात्राओं ने विधानसभा अध्यक्ष से जरूरी सवाल भी पूछे. जिसका विधानसभा अध्यक्ष ने जवाब दिया. सम्मेलन में ऋतु खंडूड़ी ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटलीकरण की अलग ही परिभाषा लिखी है. उन्होंने डिजिटल इंडिया के माध्यम से समूचे देश को जोड़ा है. 2014 से ही उनका विजन डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने का रहा है.

पढ़ें- बनना था हीरो बन गया पेपर लीक मास्टरमाइंड, जानें हाकम का बावर्ची से अकूत संपत्ति तक का सफर

उन्होंने कहा आज एक तरफ नवाचार का जूनून है तो दूसरी तरफ उन इनोवेशन को तेजी से अपनाने का करने का जज़्बा भी है. इसलिए, डिजिटल इंडियन भारत का संकल्प है. डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत की साधना है. डिजिटल इंडिया, 21वीं सदी में सशक्त होते भारत का एक जयघोष है. ड्राइविंग लाइसेंस हो, बर्थ सर्टिफिकेट हो, बिजली का बिल भरना हो, पानी का बिल भरना हो, इनकम टैक्स रिटर्न भरना हो, इस तरह के अनेक कामों के लिए अब प्रक्रियाएं डिजिटल इंडिया की मदद से बहुत आसान और बहुत तेज हुई हैं.

पढ़ें- Fake Documents in Politics: फर्जी दस्तावेजों ने नौकरी ही नहीं 'नेतागिरी' की भी खोली राह, पढ़ें पूरा खेल

देहरादून में तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा बड़े ही व्यापार डिजिटल नहीं हुए हैं, दूरगामी क्षेत्रों में व्यापार भी इससे जुड़ रहे हैं. रेहड़ी-पटरी पर खाना बेचने वाले भी ऑनलाइन अपना खाना बेच रहे हैं. आज के युग में व्यापार का डिजिटलीकरण होना बहुत आवश्यक है. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने व्यापार के लिए आधारभूत संरचना पर और मजबूती और तेजी से काम करने की जरूरत बताई. उन्होंने कहा बिना बुनियादी ढांचे के व्यापार को डिजिटल नहीं कर सकते.

तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का समापन.

देहरादून: यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम द्वारा तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में डिजिटलीकरण और व्यापार में स्थिरता विषय पर चर्चा की गई. तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रतिभाग किया.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने डिजिटलीकरण और व्यापार में स्थिरता विषय पर अपने विचार रखें. सम्मेलन में मौजूद छात्र छात्राओं ने विधानसभा अध्यक्ष से जरूरी सवाल भी पूछे. जिसका विधानसभा अध्यक्ष ने जवाब दिया. सम्मेलन में ऋतु खंडूड़ी ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटलीकरण की अलग ही परिभाषा लिखी है. उन्होंने डिजिटल इंडिया के माध्यम से समूचे देश को जोड़ा है. 2014 से ही उनका विजन डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने का रहा है.

पढ़ें- बनना था हीरो बन गया पेपर लीक मास्टरमाइंड, जानें हाकम का बावर्ची से अकूत संपत्ति तक का सफर

उन्होंने कहा आज एक तरफ नवाचार का जूनून है तो दूसरी तरफ उन इनोवेशन को तेजी से अपनाने का करने का जज़्बा भी है. इसलिए, डिजिटल इंडियन भारत का संकल्प है. डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत की साधना है. डिजिटल इंडिया, 21वीं सदी में सशक्त होते भारत का एक जयघोष है. ड्राइविंग लाइसेंस हो, बर्थ सर्टिफिकेट हो, बिजली का बिल भरना हो, पानी का बिल भरना हो, इनकम टैक्स रिटर्न भरना हो, इस तरह के अनेक कामों के लिए अब प्रक्रियाएं डिजिटल इंडिया की मदद से बहुत आसान और बहुत तेज हुई हैं.

पढ़ें- Fake Documents in Politics: फर्जी दस्तावेजों ने नौकरी ही नहीं 'नेतागिरी' की भी खोली राह, पढ़ें पूरा खेल

देहरादून में तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा बड़े ही व्यापार डिजिटल नहीं हुए हैं, दूरगामी क्षेत्रों में व्यापार भी इससे जुड़ रहे हैं. रेहड़ी-पटरी पर खाना बेचने वाले भी ऑनलाइन अपना खाना बेच रहे हैं. आज के युग में व्यापार का डिजिटलीकरण होना बहुत आवश्यक है. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने व्यापार के लिए आधारभूत संरचना पर और मजबूती और तेजी से काम करने की जरूरत बताई. उन्होंने कहा बिना बुनियादी ढांचे के व्यापार को डिजिटल नहीं कर सकते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.