देहरादून: पौड़ी जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक और उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. ऋतु खंडूड़ी ने ये जानकारी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. बता दें कि, उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में संपन्न होने के बाद ऋतु खंडूड़ी दिल्ली गई हैं.
ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया. ऋतु खंडूड़ी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उत्तराखंड के विकास और सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. दोनों के बीच काफी देर तक कई विषयों पर बातचीत हुई.
पढ़ें- Dhami Sarkar 2.0: 23 मार्च को एक साल होंगे पूरे, सरकार ने लिए कई ऐतिहासिक फैसले, विवादों ने भी घेरा
-
दिल्ली प्रवास के दौरान आज संसद भवन में देश के यशस्वी गृहमंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी से शिष्टाचार भेंटवार्ता कर उनका मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया । pic.twitter.com/0LdA4etGT6
— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) March 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली प्रवास के दौरान आज संसद भवन में देश के यशस्वी गृहमंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी से शिष्टाचार भेंटवार्ता कर उनका मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया । pic.twitter.com/0LdA4etGT6
— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) March 20, 2023दिल्ली प्रवास के दौरान आज संसद भवन में देश के यशस्वी गृहमंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी से शिष्टाचार भेंटवार्ता कर उनका मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया । pic.twitter.com/0LdA4etGT6
— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) March 20, 2023
बता दें कि, ऋतु खंडूड़ी ने इससे पहले अपने दिल्ली दौरे में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी. गडकरी से मुलाकात में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में नेशनल हाईवे समेत अन्य सड़कों को लेकर कुछ मुद्दे पर उन्होंने ज्ञापन दिया था, जिस पर मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था.
पढ़ें- 'कॉनमैन' किरण पटेल ने 'गच्चा' देते हुए किया था उत्तराखंड भ्रमण, जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब हो कि ऋतु खंडूड़ी अकसर दिल्ली जाकर केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करती रहती हैं और अपने कोटद्वार विधानसभा की समस्या वहां रखती रहती हैं. ऋतु खंडूड़ी अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय रहती हैं.
पढ़ें- Cabinet Decision: आबकारी नीति पर मुहर, शराब हुई सस्ती, 4 हजार करोड़ के राजस्व का लक्ष्य