ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के छोटे व्यापारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत योजना का लाभ मिल सकेगा. इसके लिए ऋषिकेश में लघु व्यापार एसोसिएशन का गठन किया जा चुका है. वहीं, तीर्थनगरी के सभी वेंडरों को एक मंच पर बुलाकर वेंडिंग समिति का विस्तार भी किया गया.
लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने नव गठित संगठन के सभी पदाधिकारियों को वेंडर हित में कार्य करने की शपथ दिलवाई. इस मौके पर संजय चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर योजना का लाभ वेंडरों को न मिलने का कारण नगर निगम प्रशासन को ठहराया है.
पढ़ें- हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, पहले जत्थे में 100 श्रद्धालुओं को मिली अनुमति
संजय चोपड़ा ने कार्यक्रम में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को रेहड़ी ठेली संगठन को मजबूती से खड़ा करने एवं संगठन के बैनर तले सभी वेंडरों को उनके अधिकार दिलवाने का आश्वासन भी दिया. इसके साथ ही वेंडरों को एक मंच पर बुलाकर वेंडिंग समिति का विस्तार भी किया गया. बता दें, रेहड़ी और ठेला संचालकों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए लघु व्यापार एसोसिएशन का गठन किया गया है.