ETV Bharat / state

31 पेटी शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार, एक आरोपी फरार - rishikesh police arrested two smugglers

ऋषिकेश पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर दो अलग अलग मामले में दो आरोपियों को 31 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, एक शराब तस्कर मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

31 पेटी शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार
31 पेटी शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 30, 2021, 10:03 PM IST

ऋषिकेश: फिल्मों में तो आपने अवैध शराब कारोबारियों द्वारा लोगों को नौकरी देने की कहानी खूब देखी होगी, लेकिन हकीकत में भी यह कहानी ऋषिकेश में देखने को मिली है. दरअसल ऋषिकेश में श्यामपुर फाटक के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 6 पेटी शराब पकड़ी, लेकिन मौके से कार चालक फरार हो गया, वहीं, दूसरी सीट पर बैठा उसका दोस्त को पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

पूछताछ में युवक ने बताया कि फरार हुआ युवक शराब तस्कर है. कुछ दिन पहले ही उसे शराब तस्करी के लिए नौकरी पर रखा गया है. दोस्त ने पोल खोली तो पुलिस ने तस्कर के गोदाम से 20 पेटी शराब और बरामद की. इसके अलावा एक चेकिंग अभियान के दौरान 5 पेटी शराब सहित एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: सागौन की लकड़ी के साथ तीन चोर गिरफ्तार, दो मौके से फरार

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि दोनों शराब तस्करों से पूछताछ की जा रही है. उनकी कॉल डिटेल भी पुलिस खंगाल रही है, जिससे शराब के बड़े तस्करों को भी पुलिस गिरफ्तार कर सके. उन्होंने बताया कि शराब गोदाम के मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है. जांच पूरी होते ही गोदाम मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, फरार तस्कर की तलाश के लिए एक टीम का गठन कर संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. कोतवाल रितेश शाह ने कहा कि जल्दी ही फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ऋषिकेश: फिल्मों में तो आपने अवैध शराब कारोबारियों द्वारा लोगों को नौकरी देने की कहानी खूब देखी होगी, लेकिन हकीकत में भी यह कहानी ऋषिकेश में देखने को मिली है. दरअसल ऋषिकेश में श्यामपुर फाटक के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 6 पेटी शराब पकड़ी, लेकिन मौके से कार चालक फरार हो गया, वहीं, दूसरी सीट पर बैठा उसका दोस्त को पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

पूछताछ में युवक ने बताया कि फरार हुआ युवक शराब तस्कर है. कुछ दिन पहले ही उसे शराब तस्करी के लिए नौकरी पर रखा गया है. दोस्त ने पोल खोली तो पुलिस ने तस्कर के गोदाम से 20 पेटी शराब और बरामद की. इसके अलावा एक चेकिंग अभियान के दौरान 5 पेटी शराब सहित एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: सागौन की लकड़ी के साथ तीन चोर गिरफ्तार, दो मौके से फरार

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि दोनों शराब तस्करों से पूछताछ की जा रही है. उनकी कॉल डिटेल भी पुलिस खंगाल रही है, जिससे शराब के बड़े तस्करों को भी पुलिस गिरफ्तार कर सके. उन्होंने बताया कि शराब गोदाम के मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है. जांच पूरी होते ही गोदाम मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, फरार तस्कर की तलाश के लिए एक टीम का गठन कर संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. कोतवाल रितेश शाह ने कहा कि जल्दी ही फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.