ETV Bharat / state

ऋषिकेश पुलिस ने किया विक्रम चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 25, 2022, 3:26 PM IST

ऋषिकेश पुलिस ने विक्रम चोरी का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने 3 चोरों को गिफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

ऋषिकेश: आईडीपीएल चौकी क्षेत्र स्थित काले की ढाल से चोरी की विक्रम को पुलिस ने हरिद्वार से बरामद किया है. वहीं, मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त एक बाइक भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दी है. आरोपियों को पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उनको जेल भेज दिया है.

ऋषिकेश सीओ डीसी ढौंडियाल (Rishikesh CO DC Dhoundiyal) ने चोरी का खुलासा किया. सीओ ने बताया कि 21 अक्टूबर की रात हरिद्वार रोड स्थित काले की ढाल पर सड़क किनारे से एक विक्रम को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए. 23 अक्टूबर को विक्रम के मालिक मोतीलाल ने पुलिस को तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

ऋषिकेश पुलिस ने किया विक्रम चोरी का खुलासा.
ये भी पढ़ें: प्यार में असफल हुआ तो गिरीश ने खुद को मारी थी गोली, इंस्टाग्राम पर मां के लिए लिखी ये बात

आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि ने सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोरों को विक्रम हरिद्वार की ओर ले जाते हुए देखा. जिसके बाद ऋषिकेश पुलिस (Rishikesh Police) हरिद्वार पहुंची. इस दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि विक्रम पथरी क्षेत्र के ग्राम भुक्कनपुर के एक प्लॉट में खड़ा है. सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर विक्रम को बरामद कर लिया. जिसे लोडर वाहन के रूप में तब्दील किया जा रहा था. मौके पर ही पुलिस ने तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया. जिन्होंने पूछताछ में विक्रम चोरी करने का जुर्म कबूल लिया.

सीओ ने कहा आरोपियों की पहचान शाहिद मुरसलीन, निवासी भुक्कनपुर पथरी हरिद्वार के रूप में हुई है. आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया (Police presented the accused in the court). जहां से कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया. जांच के दौरान पता चला है कि तीनों आरोपी बाइक पर बैठकर ऋषिकेश पहुंचे. जिसके बाद दो आरोपी विक्रम चोरी कर हरिद्वार की ओर ले गए. पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त बाइक कब्जे में लेकर सीज कर दी है. पुलिस आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

ऋषिकेश: आईडीपीएल चौकी क्षेत्र स्थित काले की ढाल से चोरी की विक्रम को पुलिस ने हरिद्वार से बरामद किया है. वहीं, मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त एक बाइक भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दी है. आरोपियों को पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उनको जेल भेज दिया है.

ऋषिकेश सीओ डीसी ढौंडियाल (Rishikesh CO DC Dhoundiyal) ने चोरी का खुलासा किया. सीओ ने बताया कि 21 अक्टूबर की रात हरिद्वार रोड स्थित काले की ढाल पर सड़क किनारे से एक विक्रम को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए. 23 अक्टूबर को विक्रम के मालिक मोतीलाल ने पुलिस को तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

ऋषिकेश पुलिस ने किया विक्रम चोरी का खुलासा.
ये भी पढ़ें: प्यार में असफल हुआ तो गिरीश ने खुद को मारी थी गोली, इंस्टाग्राम पर मां के लिए लिखी ये बात

आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि ने सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोरों को विक्रम हरिद्वार की ओर ले जाते हुए देखा. जिसके बाद ऋषिकेश पुलिस (Rishikesh Police) हरिद्वार पहुंची. इस दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि विक्रम पथरी क्षेत्र के ग्राम भुक्कनपुर के एक प्लॉट में खड़ा है. सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर विक्रम को बरामद कर लिया. जिसे लोडर वाहन के रूप में तब्दील किया जा रहा था. मौके पर ही पुलिस ने तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया. जिन्होंने पूछताछ में विक्रम चोरी करने का जुर्म कबूल लिया.

सीओ ने कहा आरोपियों की पहचान शाहिद मुरसलीन, निवासी भुक्कनपुर पथरी हरिद्वार के रूप में हुई है. आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया (Police presented the accused in the court). जहां से कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया. जांच के दौरान पता चला है कि तीनों आरोपी बाइक पर बैठकर ऋषिकेश पहुंचे. जिसके बाद दो आरोपी विक्रम चोरी कर हरिद्वार की ओर ले गए. पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त बाइक कब्जे में लेकर सीज कर दी है. पुलिस आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.