ऋषिकेश: देहरादून के ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुजुर्ग से चेन स्नेचिंग, लड़की से छेड़छाड़ और दोपहिया वाहन चोरी के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. एसओजी देहात की टीम ने बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लूटी गई चेन, एक स्कूटी और एक बाइक बरामद की गई है. आरोपी पहले भी चोरी, मारपीट और अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में जेल की हवा खा चुका है.
सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि कुछ दिनों पहले गीतानगर के पास एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बदमाश की पहचान हैप्पी निवासी वाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश के रूप में की गई. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग 3 टीमों का गठन किया गया साथ ही एसओजी देहात की मदद भी ली गई.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर: चेन स्नेचिंग की घटना का 24 घंटे में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
शनिवार की शाम पुलिस ने आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह चोरी की बाइक पर बैठकर रायवाला थाना क्षेत्र में नई वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था. जांच में पता चला कि आरोपी ने कुछ दिनों पहले एक ट्यूशन जा रही लड़की का हाथ पकड़कर उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश भी की. इसके अलावा कोयलघाटी ऋषिकेश में खड़ी एक स्कूटी भी चोरी की. डीसी ढौंडियाल ने कहा कि आरोपी पहले भी चोरी, मारपीट और अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल जा चुका है.
डीसी ढौंडियाल के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने खुद को नशे का आदी बताया है. नशे की लत को पूरा करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का जुर्म भी कबूल किया है. सीओ ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जिसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.