ETV Bharat / state

ऋषिकेशः चेन स्नेचिंग और लड़की से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल - एसओजी देहात की टीम ने बदमाश को गिरफ्तार किया

ऋषिकेश पुलिस ने चेन स्नेचिंग, लड़की से छेड़छाड़ और बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी चेन, चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी नशे का आदी है और पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.

Vicious crook arrested
शातिर बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 3:37 PM IST

ऋषिकेश: देहरादून के ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुजुर्ग से चेन स्नेचिंग, लड़की से छेड़छाड़ और दोपहिया वाहन चोरी के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. एसओजी देहात की टीम ने बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लूटी गई चेन, एक स्कूटी और एक बाइक बरामद की गई है. आरोपी पहले भी चोरी, मारपीट और अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में जेल की हवा खा चुका है.

सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि कुछ दिनों पहले गीतानगर के पास एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बदमाश की पहचान हैप्पी निवासी वाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश के रूप में की गई. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग 3 टीमों का गठन किया गया साथ ही एसओजी देहात की मदद भी ली गई.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर: चेन स्नेचिंग की घटना का 24 घंटे में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

शनिवार की शाम पुलिस ने आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह चोरी की बाइक पर बैठकर रायवाला थाना क्षेत्र में नई वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था. जांच में पता चला कि आरोपी ने कुछ दिनों पहले एक ट्यूशन जा रही लड़की का हाथ पकड़कर उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश भी की. इसके अलावा कोयलघाटी ऋषिकेश में खड़ी एक स्कूटी भी चोरी की. डीसी ढौंडियाल ने कहा कि आरोपी पहले भी चोरी, मारपीट और अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल जा चुका है.

डीसी ढौंडियाल के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने खुद को नशे का आदी बताया है. नशे की लत को पूरा करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का जुर्म भी कबूल किया है. सीओ ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जिसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

ऋषिकेश: देहरादून के ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुजुर्ग से चेन स्नेचिंग, लड़की से छेड़छाड़ और दोपहिया वाहन चोरी के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. एसओजी देहात की टीम ने बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लूटी गई चेन, एक स्कूटी और एक बाइक बरामद की गई है. आरोपी पहले भी चोरी, मारपीट और अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में जेल की हवा खा चुका है.

सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि कुछ दिनों पहले गीतानगर के पास एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बदमाश की पहचान हैप्पी निवासी वाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश के रूप में की गई. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग 3 टीमों का गठन किया गया साथ ही एसओजी देहात की मदद भी ली गई.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर: चेन स्नेचिंग की घटना का 24 घंटे में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

शनिवार की शाम पुलिस ने आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह चोरी की बाइक पर बैठकर रायवाला थाना क्षेत्र में नई वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था. जांच में पता चला कि आरोपी ने कुछ दिनों पहले एक ट्यूशन जा रही लड़की का हाथ पकड़कर उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश भी की. इसके अलावा कोयलघाटी ऋषिकेश में खड़ी एक स्कूटी भी चोरी की. डीसी ढौंडियाल ने कहा कि आरोपी पहले भी चोरी, मारपीट और अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल जा चुका है.

डीसी ढौंडियाल के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने खुद को नशे का आदी बताया है. नशे की लत को पूरा करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का जुर्म भी कबूल किया है. सीओ ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जिसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jun 19, 2022, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.