ऋषिकेश: नगर के भरत विहार और आवास विकास कॉलोनी में गुलदार की धमक के चलते लोग खौफ में जीने को मजबूर थे. पहले वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि ईटीवी भारत ने इस क्षेत्र में गुलदार की दहशत की खबर को प्रमुखता दी थी. ऐसे में अब वन विभाग हरकत में आया है और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है.
भरत विहार और आवास विकास के लोग गुलदार की वजह से खौफ के साए में जीने को मजबूर थे. स्थानीय लोगों ने कई बार वन विभाग से सुरक्षा की गुहार भी लगाई. लेकिन वन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. भरत विहार के ग्रामीणों का कहना है कि उनकी पीड़ा को ईटीवी भारत से बयां किया था. जिसके बाद वन विभाग नींद से जागा और शनिवार को भरत विहार में वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया.
ये भी पढ़े: नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी अरेस्ट, 6 जिंदा कारतूस और एक तमंचा बरामद
स्थानीय पार्षद विकास तेवतिया ने बताया कि कई दिन से लगातार गुलदार इस क्षेत्र में देखा जा रहा था, गुलजार की तस्वीरें भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. वन विभाग को फुटेज भी भेजा गया लेकिन विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं गया. लेकिन, अब वन विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए इलाके में पिंजरा लगा दिया है.