देहरादून: पाकिस्तान हैकरों की ओर से एक बार फिर उत्तराखंड में साइबर हमला किया गया है. इस बार पाकिस्तानी हैकरों ने राजकीय ऑटोनॉमस कॉलेज ऋषिकेश की अधिकारिक वेबसाइट को हैक करके भारत को धमकी दी है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को कुछ हैकरों ने राजकीय ऑटोनॉमस कॉलेज की साइट को हैक कर उस पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिख दिए. साथ ही पाकिस्तान का एक देशभक्ति गीत भी अपलोड कर दिया, जो साइट खोलने पर यूजर्स को सुनाई दे रहा था.
वहीं हैकरों ने खुद को पाकिस्तानी बताते हुए एक मैसेज भी साइट पर छोड़ा है. जिस पर लिखा है कि Team Cyber Warriors are Back...We are Pakistani Hackers, जिसका मतलब है कि टीम साइबर वारियर्स वापस आ गई है, वो पाकिस्तानी हैकर्स हैं. वहीं उन्होंने लिखा कि भारत को कश्मीर पर दावा छोड़ देना चाहिए.
कॉलेज के मीडिया को-ऑर्डिनेटर डॉ. दयाधर दीक्षित ने बताया कि वेबसाइट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और ना ही कोई डेटा चोरी हुआ है. हां इतना जरूर है कि वेबसाइट पर एक धमकी भरा मैसेज आ रहा है. जिसकी जांच पुलिस की साइबर सेल ने शुरू कर दी है.
पाक विदेश मंत्रालय की साइट हुई थी हैक
आपको बता दें शनिवार को पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट हैक हो गई थी. पाकिस्तान ने इसका आरोप भारतीय हैकरों पर लगाया था. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल के मुताबिक कई देशों में उनकी साइट नहीं खुल रही थी. जिस समस्या को बाद में दूर कर दिया गया.