मसूरी: वुडस्टॉक स्कूल की करीब एक दर्जन रिटायर्ड टीचर्स ने मिसाल कायम की है. उम्र के बढ़ते पढ़ाव में भी बुजुर्ग महिलाएं मास्क बनाकर लोगों को निशुल्क बांट रही है और कोरोना महामारी में लोगो को बचाने में अपना अहम योगदान निभा रही है. संकट की इस घड़ी में लोग अपने-अपने स्तर पर सहयोग कर रहे हैं. लेकिन मसूरी के बुडस्टॉक स्कूल की रिटायर्ड टीचर्स अपने खाली समय का सदुपयोग करते हुए रोजाना मास्क बना रहीं हैं और लोगों को निशुल्क बांट रही हैं.
पढ़ें- सरकार ने कार्यस्थल, रेस्त्रां और धार्मिक स्थलों के लिए गाइडलाइन जारी की
वहीं, वुडस्टॉक स्कूल की कम्युनिटी इंगेजमेंट की डायरेक्टर संध्या मार्क ने बताया कि स्कूल की कई रिटायर्ड शिक्षिकाओं का एक समूह बनाया गया है. जो स्कूल परिसर में ही मास्क बनाने का काम कर रहा है और साथ ही लोगों को निशुल्क मास्क बांट रही हैं. इसके साथ ही ये महिलाएं लोगों को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील कर रही हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
उन्होंने बताया कि स्कूल के सहयोग से लॉकडाउन के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों को राशन भी वितरित किया गया. बुजुर्ग शिक्षिकाओं ने कहा कि इस उम्र में भी हम सब कोरोना वायरस जैसी महामारी से लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और समाज के हित के लिए अपना योगदान दे रहे हैं.