देहरादून: मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारियों को काम का आवंटन कर दिया गया है. अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन के आदेश से मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. जो मुख्यमंत्री के कार्यों को देखेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं. वहीं, भज राम पंवार को कैंप कार्यालय मुख्यमंत्री आवास में संघ भाजपा और अनुषांगिक संगठनों से समन्वय और इसके लिए समय आरक्षण और भ्रमण की रूपरेखा बनाने के साथ ही मुख्यमंत्री के भ्रमण के कार्यक्रमों और समय के आरक्षण की रूपरेखा की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री के आवास और कैंप कार्यालय में आने वाले लोगों के साथ समन्वय की जिम्मेदारी भी उनके पास होगी.
पढ़ें-ओलंपिक की 'हैट्रिक गर्ल' वंदना को उत्तराखंड सरकार देगी 25 लाख
गौरव सिंह को सचिवालय कार्यालय में भाजपा और अनुषांगिक संगठनों से संबंधित कार्यों के निष्पादन सांसद विधायक और विभिन्न जनप्रतिनिधियों से समन्वय साथी न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित होने वाली खबरों का अनुश्रवण करने का कार्य दिया गया है.
राजेश सेठी को देहरादून जनपद से संबंधित भाजपा और संघ के कार्यकर्ताओं से संबंध में भाजपा के केंद्रीय पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करना आर्थिक सहायता आदि देखना और केंद्रीय मंत्रालयों में मुख्यमंत्री की मुलाकात के संबंध में तैयारी करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा विधानसभा में मुख्यमंत्री कार्यालय में आने वाले लोगों से समन्वय भी राजेश सेठी बनाएंगे.
पढ़ें-उत्तराखंडः 22 'वीरांगनाओं' को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार, सीएम करेंगे सम्मानित
प्रमोद जोशी को मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र खटीमा से संबंधित समस्त कार्यों को देखने की जिम्मेदारी दी गई है. नंदन सिंह बिष्ट को मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र खटीमा के सभी कार्यों जो शासन स्तर पर होने हैं उनका निस्तारण करने और मुख्यमंत्री के निजी कार्य और फोन का अनुश्रवण करने की जिम्मेदारी दी गयी है. मुलायम सिंह रावत को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों और सुझावों का अनुश्रवण और निस्तारण करने की सचिवालय में जिम्मेदारी दी गयी है.