मसूरी: जीरो प्वॉइंट के पास सोमवार को एक गाय खाई में गिर गई थी, जिसे बचाने के लिए देर रात का तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. लेकिन मसूरी पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने गाय को खाई से निकालने में कामयाब नहीं हो पाए.
स्थानीय निवासी देवचंद कुमाई ने बताया कि मसूरी जीरो प्वॉइंट के पास पिछले दिनों भूस्खलन हो गया था. इसके बाद सड़क का निर्माण कराया गया. परंतु सड़क किनारे न रेलिंग लगाई गई और न ही पैराफिट बनाया गया. इस वजह से यहां हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है.
पढ़ें- बागेश्वर में सरयू में मिले शव की हुई पहचान, तुपेड़ गांव की थी महिला
देवचंद कुमाई ने बताया कि सोमवार सुबह को एक गाय सड़क किनारे चरते हुए अचानक खाई में जा गिरी थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने कड़ी मशक्कत की, लेकिन वे गाय को खाई से बाहर नहीं निकाल पाए.
गाय को कई जगहों पर चोट भी आई है. वेटरनरी अस्पताल के डॉक्टरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर गाय का उपचार किया है. स्थानीय निवासियों से मांग की है कि जीरो प्वॉइंट के पास सड़क किनारे पैराफिट लगाई है. ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सकें.