ETV Bharat / state

कुमाऊं गढ़वाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से की मुलाकात

कुमाऊं गढ़वाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल गुरमीत सिंह (Governor Gurmeet Singh) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा उत्तराखंड के ब्रांड को वैश्विक स्तर (Uttarakhand brands globally) पर ले जाया सकता है. उसके लिए यहां के उत्पादों में वैल्यू एडिशन (Need for value addition in Uttarakhands products) किये जाने की जरूरत है.

Etv Bharat
कुमाऊं गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से राज्यपाल मे की मुलाकात
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 7:33 PM IST

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से बुधवार को राजभवन में कुमाऊं गढ़वाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उत्तराखंड में उद्योगों की स्थापना और संचालन में आ रही परेशानियों और उद्योगों को बढ़ावा दिए जाने पर उनके सुझाव भी लिए.

इस दौरान राज्यपाल ने कहा उद्योग किसी भी प्रदेश की आर्थिकी एवं राजस्व को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्हें प्रोत्साहित किये जाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे. उन्होंने कहा रिवर्स पलायन में औद्योगिक प्रतिष्ठान महत्वपूर्ण भूमिका (Important role in reverse migration) निभाएं. पलायन प्रदेश की एक चुनौती के रूप में है इस क्षेत्र में उद्योगपति अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें.

राज्यपाल ने कहा उत्तराखंड के ब्रांड को वैश्विक स्तर पर ले जाया सकता है, इसके लिए यहां उत्पादित हो रहे उत्पादों में वैल्यू एडिशन (Need for value addition in Uttarakhands products) किये जाने की जरूरत है. इस पर रणनीति बनाई जाए. उन्होंने कहा स्थानीय उत्पादों के लिए बेहतर पैकेजिंग और ब्रांडिंग की जिम्मेदारी भी लेनी होगी, साथ ही मार्केटिंग और सप्लाई चेन पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

पढे़ं- रुड़की में दिनदहाड़े मासूम के अपहरण की कोशिश, किडनैपिंग केस मानने से पुलिस का इनकार

उन्होंने कहा आध्यात्मिक पर्यटन उत्तराखंड (Spiritual Tourism in Uttarakhand) के लिए वरदान है और इसमें अपार संभावनाएं हैं. इस क्षेत्र में भी उद्यमी अपनी अधिक रुचि दिखाएं. राज्यपाल ने कहा एयर कनेक्टिविटी (Governors statement on air connectivity) पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर, नीति सुधार व सरलीकरण की दिशा में सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें उद्योगों को बढ़ावा दिये जाने और उनकी समस्याओं और सुझाओं पर गहन विचार-विर्मश किया जाएगा.

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से बुधवार को राजभवन में कुमाऊं गढ़वाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उत्तराखंड में उद्योगों की स्थापना और संचालन में आ रही परेशानियों और उद्योगों को बढ़ावा दिए जाने पर उनके सुझाव भी लिए.

इस दौरान राज्यपाल ने कहा उद्योग किसी भी प्रदेश की आर्थिकी एवं राजस्व को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्हें प्रोत्साहित किये जाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे. उन्होंने कहा रिवर्स पलायन में औद्योगिक प्रतिष्ठान महत्वपूर्ण भूमिका (Important role in reverse migration) निभाएं. पलायन प्रदेश की एक चुनौती के रूप में है इस क्षेत्र में उद्योगपति अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें.

राज्यपाल ने कहा उत्तराखंड के ब्रांड को वैश्विक स्तर पर ले जाया सकता है, इसके लिए यहां उत्पादित हो रहे उत्पादों में वैल्यू एडिशन (Need for value addition in Uttarakhands products) किये जाने की जरूरत है. इस पर रणनीति बनाई जाए. उन्होंने कहा स्थानीय उत्पादों के लिए बेहतर पैकेजिंग और ब्रांडिंग की जिम्मेदारी भी लेनी होगी, साथ ही मार्केटिंग और सप्लाई चेन पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

पढे़ं- रुड़की में दिनदहाड़े मासूम के अपहरण की कोशिश, किडनैपिंग केस मानने से पुलिस का इनकार

उन्होंने कहा आध्यात्मिक पर्यटन उत्तराखंड (Spiritual Tourism in Uttarakhand) के लिए वरदान है और इसमें अपार संभावनाएं हैं. इस क्षेत्र में भी उद्यमी अपनी अधिक रुचि दिखाएं. राज्यपाल ने कहा एयर कनेक्टिविटी (Governors statement on air connectivity) पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर, नीति सुधार व सरलीकरण की दिशा में सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें उद्योगों को बढ़ावा दिये जाने और उनकी समस्याओं और सुझाओं पर गहन विचार-विर्मश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.