ETV Bharat / state

देहरादून: आज से शुरू हुईं उत्तराखंड बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं - देहरादून न्यूज

हाईस्कूल और इंटर की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. ये परीक्षाएं राज्य के 30 परीक्षा केंद्रों पर करवाई जा रही हैं. इन्हीं परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी होगा.

uttarakhand board examinations
आज से शुरू हुईं बोर्ड परीक्षाएं
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 8:00 AM IST

Updated : Jun 22, 2020, 2:52 PM IST

देहरादून/काशीपुर: कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था. इसके कारण उत्तराखंड में बोर्ड की परीक्षाएं बीच में रोक दी गई थीं. आज से बची हुई परीक्षाएं फिर से शुरू हो गई हैं. बची हुई बोर्ड की परीक्षाएं 22 जून से 25 जून तक होंगी. वहीं, काशीपुर के पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि कॉलेज को क्वारंटाइन के सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया गया था, जिसको कई बार सैनिटाइज कराने के बाद परीक्षाएं कराई जा रही हैं.

uttarakhand board examinations
बोर्ड परीक्षा देने जातीं छात्राएं

प्रदेशभर में हाईस्कूल और इंटर की बची हुई परीक्षाओं को आज फिर से शुरू कराया गया है. हालांकि महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं लॉकडाउन लागू होने के पहले ही संपन्न करा ली गई थीं. बताया जा रहा है, कि बोर्ड की सभी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी भी पूरी कर ली गई है. उत्तर पुस्तिकाएं दो चरणों में जांची जाएंगी. पहले चरण में 13 जून से 18 जून तक और दूसरे चरण में 25 जून से 3 जुलाई तक जांची जाएंगी.

आज से शुरू हुईं बोर्ड परीक्षाएं

ये भी पढ़ें: 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खुला मसूरी-देहरादून मार्ग

इस बार बोर्ड की कुछ परीक्षाएं कोरोना और लॉकडाउन की वजह से रोक दी गई थीं. आज से बची हुई परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. प्रदेशभर में 30 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं हो रही हैं. इन्हीं परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा. एग्जाम दो शिफ्ट में हो रहे हैं. पहली पाली में एग्जाम सुबह 9 बजे से शुरू हो चुका है. दोपहर 12 बजे दूसरी पाली के एग्जाम होंगे. दूसरी पाली के एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे. आज 10वीं का उर्दू का पेपर है. इंटरमीडिएट का आज जीव विज्ञान का एग्जाम है. परीक्षा में 1 लाख 30 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं.

uttarakhand board examinations
परीक्षा देने से पहले मेडिकल जांच.

ये भी पढ़ें: विशेष : रूस में मिलेंगे भारत-चीन के रक्षामंत्री, बातचीत की संभावना

काशीपुर के पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शंकर कौशिक ने बताया, कि इससे पहले विद्यालय को कोरोना राहत शिविर के रूप में उपयोग किया गया था. इसके मद्देनजर परीक्षार्थियों और कक्ष निरीक्षकों का ध्यान रखते हुए परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा शहर के अन्य परीक्षा केंद्रों की अपेक्षा पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज को कई बार सैनिटाइज भी कराया गया है.

देहरादून/काशीपुर: कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था. इसके कारण उत्तराखंड में बोर्ड की परीक्षाएं बीच में रोक दी गई थीं. आज से बची हुई परीक्षाएं फिर से शुरू हो गई हैं. बची हुई बोर्ड की परीक्षाएं 22 जून से 25 जून तक होंगी. वहीं, काशीपुर के पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि कॉलेज को क्वारंटाइन के सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया गया था, जिसको कई बार सैनिटाइज कराने के बाद परीक्षाएं कराई जा रही हैं.

uttarakhand board examinations
बोर्ड परीक्षा देने जातीं छात्राएं

प्रदेशभर में हाईस्कूल और इंटर की बची हुई परीक्षाओं को आज फिर से शुरू कराया गया है. हालांकि महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं लॉकडाउन लागू होने के पहले ही संपन्न करा ली गई थीं. बताया जा रहा है, कि बोर्ड की सभी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी भी पूरी कर ली गई है. उत्तर पुस्तिकाएं दो चरणों में जांची जाएंगी. पहले चरण में 13 जून से 18 जून तक और दूसरे चरण में 25 जून से 3 जुलाई तक जांची जाएंगी.

आज से शुरू हुईं बोर्ड परीक्षाएं

ये भी पढ़ें: 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खुला मसूरी-देहरादून मार्ग

इस बार बोर्ड की कुछ परीक्षाएं कोरोना और लॉकडाउन की वजह से रोक दी गई थीं. आज से बची हुई परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. प्रदेशभर में 30 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं हो रही हैं. इन्हीं परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा. एग्जाम दो शिफ्ट में हो रहे हैं. पहली पाली में एग्जाम सुबह 9 बजे से शुरू हो चुका है. दोपहर 12 बजे दूसरी पाली के एग्जाम होंगे. दूसरी पाली के एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे. आज 10वीं का उर्दू का पेपर है. इंटरमीडिएट का आज जीव विज्ञान का एग्जाम है. परीक्षा में 1 लाख 30 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं.

uttarakhand board examinations
परीक्षा देने से पहले मेडिकल जांच.

ये भी पढ़ें: विशेष : रूस में मिलेंगे भारत-चीन के रक्षामंत्री, बातचीत की संभावना

काशीपुर के पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शंकर कौशिक ने बताया, कि इससे पहले विद्यालय को कोरोना राहत शिविर के रूप में उपयोग किया गया था. इसके मद्देनजर परीक्षार्थियों और कक्ष निरीक्षकों का ध्यान रखते हुए परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा शहर के अन्य परीक्षा केंद्रों की अपेक्षा पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज को कई बार सैनिटाइज भी कराया गया है.

Last Updated : Jun 22, 2020, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.